खेल की दुनिया में बढ़ा भारत का दम, एशिया ओलंपिक परिषद ने खो-खो को दी मान्यता
Advertisement

खेल की दुनिया में बढ़ा भारत का दम, एशिया ओलंपिक परिषद ने खो-खो को दी मान्यता

खो-खो को अब एशियाई इंडोर खेलों में प्रदर्शनी खेल के तौर पर शामिल किया जाएगा.

खो-खो को मान्यता देने का फैसला 19 अगस्त को आयोजित हुई ओसीए की महासभा में लिया गया. (फाइल फोटो)

जकार्ता: एशिया ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने भारतीय खेल खो खो को मान्यता दे दी है. खेल मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने इस फैसले का स्वागत किया है. खो-खो को मान्यता देने का फैसला 19 अगस्त को आयोजित हुई ओसीए की महासभा में लिया गया.

आधिकारिक सूत्रों ने पीटीआई से कहा कि अगले एशियाई खेलों में शामिल किए जाने की संभावना के साथ खो-खो को अब एशियाई इंडोर खेलों में प्रदर्शनी खेल के तौर पर शामिल किया जाएगा.

राठौड़ ने कहा कि यह शानदार है कि भारतीय खेल खो खो को एशियाई खेलों में एक खेल के रूप में मान्यता दी गयी है. इससे खेल की दुनिया में भारत के बढ़ते प्रभाव का पता चलता है और इससे खो खो को देश की सीमा से बाहर एशियाई देशों तथा संभवत: जल्द ही दुनिया भर में ले जाने में मदद मिलेगी.

Trending news