केरल में फुटबाल के विकास में मदद करेगा आस्ट्रेलिया
Advertisement

केरल में फुटबाल के विकास में मदद करेगा आस्ट्रेलिया

फुटबॉल के जरिये ‘सामाजिक विकास’ की कोशिशों में जुटा आस्ट्रेलिया फुटबॉल महासंघ (एफएफए) इस साल केरल में छह से 12 साल के बच्चों में खेल और विभिन्न कौशल के विकास में मदद करेगा। आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप ने आज केरल के लिए जमीनी स्तर के विकास कार्यक्रम ‘जस्ट प्ले’ की घोषणा की। केरल फुटबॉल संघ के अधिकारी ने कहा, ‘‘यह अब भी शुरूआती चरण में है। केरल फुटबाल संघ को समुदाय की पहचान का जिम्मा सौंपा गया है। लक्ष्य है कि फुटबाल के जरिये लैंगिक समानता और सामाजिक विकास हो। फुटबॉल का इस्तेमाल पिछड़े समुदाय के विकास में किया जाए। यह लक्ष्य है।’’

कोच्चि: फुटबॉल के जरिये ‘सामाजिक विकास’ की कोशिशों में जुटा आस्ट्रेलिया फुटबॉल महासंघ (एफएफए) इस साल केरल में छह से 12 साल के बच्चों में खेल और विभिन्न कौशल के विकास में मदद करेगा। आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप ने आज केरल के लिए जमीनी स्तर के विकास कार्यक्रम ‘जस्ट प्ले’ की घोषणा की। केरल फुटबॉल संघ के अधिकारी ने कहा, ‘‘यह अब भी शुरूआती चरण में है। केरल फुटबाल संघ को समुदाय की पहचान का जिम्मा सौंपा गया है। लक्ष्य है कि फुटबाल के जरिये लैंगिक समानता और सामाजिक विकास हो। फुटबॉल का इस्तेमाल पिछड़े समुदाय के विकास में किया जाए। यह लक्ष्य है।’’

Trending news