जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भी माना, 'कोहली ने हमसे मैच छीना'
Advertisement
trendingNow1287055

जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भी माना, 'कोहली ने हमसे मैच छीना'

जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भी माना, 'कोहली ने हमसे मैच छीना'

मोहाली: टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप में नाबाद 82 रन की पारी खेली। जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भी माना कि कोहली ने उनसे मैच छीना। 

स्मिथ ने कहा, यह वास्तव में दबाव में खेली गयी बेहतरीन पारी थी। उसने बेहतरीन शॉट लगाये और वह लंबे समय से ऐसा कर रहा है। विराट ने अविश्वसनीय पारी खेली। मेरा मानना है कि 160 रन अच्छा स्कोर था लेकिन एक अविश्वसनीय पारी से टीम इंडिया लक्ष्य हासिल करने में सफल रहा।

विराट कोहली की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने रविवार को मोहाली में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के एक अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंद दिया। ऑस्ट्रेलिया पर इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गया। सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला वेस्टइंडीज से होगा।

 विराट ने 51 गेंद पर 82 रन की शानदार पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 160 रन बनाए थे जिसे भारत ने 19.1 ओवर में हासिल कर लिया। विराट ने युवराज के साथ 45 रन और कप्तान धोनी के साथ 67 रनों की शानदार पार्टनरशिप की।

 

 

Trending news