Australian Open 2024 : जापान की स्टार टेनिस प्लेयर नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) मां बनने के बाद अपने पहले ग्रैंडस्लैम में उतरीं. ऑस्ट्रेलियन ओपन के शुरुआती राउंड में ही उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी. अमेरिका की कोको गॉफ ने अगले राउंड में जगह बनाई.
Trending Photos
Australian Open 2024, Naomi Osaka : दो बार की पूर्व चैंपियन जापानी टेनिस प्लेयर नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) मां बनने के बाद अपने पहले ग्रैंडस्लैम में उतरीं. मेलबर्न में जारी साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के शुरुआती राउंड में ही ओसाका को हार झेलनी पड़ी. अमेरिका की कोको गॉफ (Coco Gauff) और दानिल मेदवेदेव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले राउंड में जगह बनाई.
गार्सिया से पहले राउंड में हारीं ओसाका
ब्रेक के बाद ग्रैंडस्लैम में वापसी करने वाली दो बार की पूर्व चैंपियन नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले ही राउंड में 16वीं वरीयता प्राप्त कैरोलीन गार्सिया से हारकर बाहर हो गईं. मां बनने के कारण करीब 15 महीने बाद टेनिस कोर्ट पर लौटीं ओसाका को 4-6, 6-7 से शिकस्त झेलनी पड़ी. वहीं, अमेरिका की कोको गॉफ और रूस के दानिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) ने आसानी के साथ दूसरे राउंड में जगह बना ली.
लगातार दूसरा ग्रैंडस्लैम जीतने की ओर गॉफ के बढ़े कदम
पिछले साल सितंबर में यूएस ओपन जीतने वालीं 19 साल की गॉफ ने अन्ना करोलिना श्मीडलोवा को 6-3, 6-0 से हराकर लगातार दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल करने के अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. महिला सिंगल्स में 7वीं वरीयता प्राप्त और विंबलडन चैंपियन मार्केटा वोंद्रोसोवा को हालांकि पहले राउंड में बाहर का रास्ता देखना पड़ा. उन्हें दयाना यास्त्रेम्स्का ने 6-1, 6-2 से मात दी.
अगले राउंड में पहुंचे मेदवेदेव
पुरुष सिंगल्स में तीसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव ने अपने प्रतिद्वंदी टेरेंस एटमाने के मैच के बीच से हट जाने के कारण दूसरे राउंड में जगह बनाई. जब 22 साल के एटमाने ने हटने का फैसला किया, तब रूस के मेदवेदेव 5-7, 6-2, 6-4, 1-0 से आगे चल रहे थे. पिछले साल फाइनल में नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) से हारने वाले स्टेफानोस सितसिपास ने जिजौ बर्ग्स को 5-7, 6-1, 6-1, 6-3 से हराया.
स्टैन वावरिंका पहले ही दौर में बाहर
ऑस्ट्रेलियाई ओपन में 2014 के विजेता और 3 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्टैन वावरिंका पहले राउंड से आगे नहीं बढ़ पाए. उन्हें एड्रियन मन्नारिनो ने 6-4, 3-6, 5-7, 6-3, 6-0 से मात दी. पिछले साल क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले बेन शेल्टन ने रॉबर्टो बॉतिस्ता अगुट को 6-2, 7-6 (2), 7-5 से जबकि अमेरिका के ही 25वीं वरीयता प्राप्त सेबेस्तियन कोर्डा ने विट कोप्रिवा को 6-1, 6-4, 2-6, 4-6, 6-2 से शिकस्त देकर बाहर का रास्ता दिखाया. (एजेंसी से इनपुट)