बांग्लादेशी क्रिकेटर मुश्फिकुर रहीम ने धोनी के फोटो के साथ लिखी 'गंदी बात', हंगामे के बाद मांगनी पड़ी माफी
Advertisement

बांग्लादेशी क्रिकेटर मुश्फिकुर रहीम ने धोनी के फोटो के साथ लिखी 'गंदी बात', हंगामे के बाद मांगनी पड़ी माफी

टी20 वर्ल्ड कप 2016 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया को वेस्ट इंडीज से मिली हार से बांग्लादेशी खिलाड़ी बेहद खुश नजर आ रहे हैं। बांग्लादेशी टीम के विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम ने प्रजेंटेशन सेरेमनी की कप्तान धोनी की फोटो ट्वीट की है, इसके साथ उन्होंने टीम इंडिया का मजाक बनाया और हार पर खुशी जाहिर की। हालांकि इसके बाद जब भारतीय फैंस ने उनके बयान की धज्जियां उड़ानी शुरू की तो माफी मांगने पर मजबूर हो गये।

बांग्लादेशी क्रिकेटर मुश्फिकुर रहीम ने धोनी के फोटो के साथ लिखी 'गंदी बात', हंगामे के बाद मांगनी पड़ी माफी

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2016 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया को वेस्ट इंडीज से मिली हार से बांग्लादेशी खिलाड़ी बेहद खुश नजर आ रहे हैं। बांग्लादेशी टीम के विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम ने प्रजेंटेशन सेरेमनी की कप्तान धोनी की फोटो ट्वीट की है, इसके साथ उन्होंने टीम इंडिया का मजाक बनाया और हार पर खुशी जाहिर की। हालांकि इसके बाद जब भारतीय फैंस ने उनके बयान की धज्जियां उड़ानी शुरू की तो माफी मांगने पर मजबूर हो गये।

ये था रहीम का शर्मनाक ट्वीट

दरअसल, सात विकेट से मिली हार के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर हो गई, जिसके बाद मुश्फिकुर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘ये है खुशी…!!! हाहाहा…!!! सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार…।’ साथ में उन्होंने कप्तान धोनी की मैच के बाद प्रेसेन्टेशन सेरेमनी की तस्वीर भी शेयर की। रहीम ग्रुप स्टेज में भारत-बांग्लादेश मैच के आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या की बॉल पर आउट हो गये थे, जिसने बांग्लादेश की जीत को हार में बदल दिया था।fallback 

...और बाद में मांगनी पड़ी माफी

अपने इस विवादित ट्वीट के बाद रहीम भारतीय टीम के दुनियाभर में फैले प्रशंसकों के निशाने पर आ गये और उन्हें माफी मांगनी पड़ी। रहीम ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए एक ट्वीट और किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मैं आप सभी से माफी मांगता हूं… मैं वेस्टइंडीज़ टीम का बड़ा समर्थक हूं लेकिन पहले कहे गए कुछ कठोर शब्दों के लिए माफी।’

Trending news