विश्वकप से पहले फीफा रैंकिंग में हैं कई चौंकाने वाली बातें, भारत भी नहीं बच पाया
Advertisement
trendingNow1352983

विश्वकप से पहले फीफा रैंकिंग में हैं कई चौंकाने वाली बातें, भारत भी नहीं बच पाया

फीफा ने 23 नवंबर को अपनी ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. 

फीफा की ताजा रैंकिंग में कई चौंकाने वाली बातें हैं (फाइल फोटो)

 नई दिल्ली :  फीफा ने रूस में शुरू होने वाले विश्वकप फुटबॉल से पहले अपनी रैंकिंग जारी कर दी है जबकि आगामी एक दिसंबर को यह तय होगा कि क्वालीफाई करने वाली टीमें किस ग्रुप में किसके साथ खेलेंगी.ताजा रैंकिंग में 2018 में होने वाले विश्वकप क्वालीफाईंग दौर के परिणामों का असर तो दिख रहा है. लेकिन इसमें कई चौंकाने वाली बातें भी हैं.

  1. फीफा रैंकिंग मेल नहीं खा रही हाल के मैचों के परिणामों से
  2. कई देशों की रैंकिंग ने चौंका दिया है सभी को इस बार 
  3. चोटी के पांच टीमों की रैंकिंग इस बार भी है बरकरार

भारत को क्या फायदा हुआ बेहतर प्रदर्शन का 
2019 को होने वाले एएफससी एशियन कप में क्वालीफाई करने के बावजूद भारतीय फुटबाल टीम आज ताजा जारी फीफा रैंकिंग में 105वें स्थान पर बरकरार है. गौरतलब है कि भारतीय फुटबॉल टीम पिछले 13 मैचों से अपराजेय है. इस बीच उसने 11 मैच जीते और दो मैच ड्रा कराए हैं. भारत अब अगले साल मार्च में किर्गीस्तान से भिड़ेगा.

यह भी पढ़ें : भारत का अजेय अभियान जारी, म्यांमार को 2-2 से ड्रा पर रोका

भारत ने इस रैंकिंग गणना के दौरान एएफसी एशिया कप में घरेलू मैदान पर म्यांमार से 2-2 से ड्रा खेला था. एशियाई फुटबाल परिसंघ देशों के बीच में भारतीय टीम 15वें स्थान पर है जिसमें वह जोर्डन, उत्तर कोरिया और बहरीन से आगे है.

ईरान एशियाई रैंकिंग में शीर्ष पर है जबकि विश्व चैम्पियन जर्मनी विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज है.

यह भी पढ़ें : फुटबॉल के आगे घाटी में हारा आतंक, 54 हजार फुटबॉलर तैयार

 यहां भी सबसे चौंकाने वाला नाम इटली का ही है. 60 में पहली बार विश्वकप में क्वालीफाई न हो पाने के बावजूद इटली ने एक स्थान की तरक्की की है. इस बार इटली 14वें स्थान पर है. दिग्गज टीमों जर्मनी और ब्राजील के साध गोलरहित ड्रॉ करने के बावजूद इंग्लैंड तीन स्थान नीचे खिसक कर 15वें स्थान पर आ गया है
  चोटी की पांच टीमों ने अपना स्थान बरकरार रखा जिसमें जर्मनी के बाद ब्राजील, पुर्तगाल, अर्जेंटीना और बेल्जियम शामिल हैं. 

(इनपुट भाषा)

Trending news