10 साल पहले खेले गए ओलंपिक के लिए अब मेडल क्यों? पढ़ें पूरी खबर
Advertisement

10 साल पहले खेले गए ओलंपिक के लिए अब मेडल क्यों? पढ़ें पूरी खबर

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, रूस की ट्रैक और फील्ड एथलीट मारिया अबाकुमोवा डोपिंग टेस्ट में असफल रही हैं.

(फोटो साभार @goldiesayers)

लंदन/नई दिल्ली: ब्रिटेन की एथलीट गोल्डी सायेर को 10 साल बाद 2008 ओलम्पिक खेलों का कांस्य पदक हासिल होगा. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, रूस की ट्रैक और फील्ड एथलीट मारिया अबाकुमोवा डोपिंग टेस्ट में असफल रही हैं. उन्होंने डोपिंग बैन के खिलाफ अपील की थी जिसे ठुकरा दिया गया. अपील को नामंजूर करने के बाद कांस्य पदक जो उन्होंने जीता था, उसे ब्रिटेन की एथलीट को दे दिया गया.

रूस की एथलीट को 2008 ओलम्पिक खेलों में महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल हुआ था, लेकिन बीजिंग में लिए गए नमूने के दोबारा परीक्षण के बाद उन्हें ट्यूरीनाबोल नामक दवा के सेवन का दोषी पाया गया.

 

 

इस कारण मारिया रजत पदक से चूक गईं और खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) ने उनकी अपील को खारिज कर दिया. अब इस स्पर्धा का कांस्य पदक सायेर को दिया जाएगा. सायेर का किसी बड़े टूर्नामेंट में यह पहला पदक होगा.

(इनपुट भाषा)

Trending news