साइना नेहवाल चीन ओपन के पहले दौर में सीध सेटों में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं.
Trending Photos
चांग्झू (चीन): भारतीय स्टार शटलर साइना नेहवाल (Saina Nehwal) चीन ओपन से बाहर हो गई हैं. बुधवार को पहले दौर के मैच में साइना को थाइलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान ने हारकर चौंका दिया. बुसानन ने साइना को सीधे सेटों में 21-10,21-17 से हराया. उन्होंने मैच जीतने में केवल 44 मिनट लगाए बुसानन की इस समय 19वीं रैंक है जबकि साइना 8वीं रैंक पर हैं.
यह दूसरी बार है कि साइना बुसानन से हारीं. उनकी भिड़ंत दुनिया की पूर्व नंबर एक चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग से होगी. साइना शुरू से ही अपनी लय में नजर नहीं आई जिसता बुसानन ने पूरा फायदा उठाया और पहले गेम में पूरी तरह से हावी रहीं. दूसरे सेट में साइना ने कुछ जुझारूपन दिखाया लेकिन लेकिन वे सेट न जीत सकी.
Morning shocker:
8th seed Saina Nehwal knocked OUT in 1st round of China Open by World No. 18 Busanan Ongbamrungphan 10-21, 17-21.
It's 2nd consecutive defeat for Saina against the Thai shuttler. #ChinaOpen pic.twitter.com/OSwaggGFHf— India_AllSports (@India_AllSports) September 18, 2019
साइना हाल ही में चोट से उबरी हैं और अपना फॉर्म हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही हैं. उन्होंने इस सीजन की शुरुआत इंडोनेशिया ओपन में जीत के साथ की थी. लेकिन उसके बाद उनका प्रदर्शन अपेक्षानुरूप नहीं रहा. वे बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रीक्वार्टर फाइनल मैच में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से हार कर बाहर हो गई थी.
इस टूर्नामेंट में भारत की पीवी सिंधु चीन की जी रियू से पहले दौर में मुकाबला होगा. पिछले महीने ही पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपिनशिप जीती है.