4 Nation Tournament: ECB के बाद CA को भी पसंद आया दादा का आइडिया, ये हैं वे टीमें
topStories1hindi616232

4 Nation Tournament: ECB के बाद CA को भी पसंद आया दादा का आइडिया, ये हैं वे टीमें

4 Nation Tournament: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ केविन रॉबर्ट्स को गांगुली का 4 देशों का वनडे टूर्नामेंट का आइडिया 'इनोवेटिव' लगा. 

4 Nation Tournament: ECB के बाद CA को भी पसंद आया दादा का आइडिया, ये हैं वे टीमें

मेलबर्न: क्रिकेट आस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रॉबर्ट्स (Kevin Roberts) मानते हैं कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का चार देशों के बीच टूर्नामेंट का आइडिया काफी इनोवेटिव है. जहां गांगुली के इस सुझाव को हर तरफ से सराहना मिल रही है, वहीं पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने इसे बकवास बताया था 


लाइव टीवी

Trending news