Rishabh Pant Team India Captaincy: बीसीसीआई ने 14 अगस्त को दलीप ट्रॉफी 2024-25 के पहले दौर के लिए टीमों का सेलेक्शन किया था. चार टीमों का यह टूर्नामेंट 5 सितंबर से शुरू होगा. इसमें भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी करेंगे.
Trending Photos
Rishabh Pant Team India Captaincy: बीसीसीआई ने 14 अगस्त को दलीप ट्रॉफी 2024-25 के पहले दौर के लिए टीमों का सेलेक्शन किया था. चार टीमों का यह टूर्नामेंट 5 सितंबर से शुरू होगा. इसमें भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी करेंगे. वह दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना के बाद से अब तक रेड बॉल क्रिक में हिस्सा नहीं ले पाए हैं. उन्होंने इंटरनेशनल मैचों में वापसी कर ली है. पंत ने भारत के लिए टी20 और वनडे मैच खेले हैं, लेकिन क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में उनका उतरना बाकी है. पंत को 'टीम बी' में चुना गया है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उन्हें टीम का कप्तान नहीं बनाया गया है.
आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल
पंत की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तानी सौंपी गई है. इस फैसले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाया है. कुछ साल पहले तक टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी के रूप में पंत को देखा जा रहा था. अब बीसीसीआई द्वारा चुनी गई 4 घरेलू टीम में भी वह कप्तान नहीं बन पाए हैं. ऐसे में यह माना जा रहा है कि उन्हें बीसीसीआई भविष्य के कप्तान के रूप में नहीं देख रही है.
ये भी पढ़ें: 'अपने बेटे को...', कोलकाता रेप कांड पर फूटा सूर्यकुमार का गुस्सा, देश के 2 बड़े फुटबॉल क्लब ने साथ किया प्रदर्शन
इस बात से हैरान हैं आकाश
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, ''ऋषभ पंत कप्तान नहीं हैं. उन्हें अभिमन्यु ईश्वरन की टीम में चुना गया है. वह अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में खेल रहे हैं, जो बिल्कुल ठीक है. लेकिन क्या ऋषभ पंत टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए उम्मीदवार भी नहीं हैं? मैं थोड़ा हैरान हूं.''
ये भी पढ़ें: IND vs AUS महाजंग से पहले पैट कमिंस हुए क्रिकेट से दूर, खेल जगत में मची सनसनी, जानें वजह?
टेस्ट में बेस्ट रहे हैं पंत
आकाश ने आगे कहा, "मेरी व्यक्तिगत राय से ऋषभ पंत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में रहा है. वह भारतीय क्रिकेट इतिहास के एकमात्र ऐसे विकेटकीपर हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में जिस तरह से वह खेलते हैं और जिस निरंतरता के साथ रन बनाते हैं, मेरी राय में वह कप्तानी के उम्मीदवार थे.''
ये भी पढ़ें: शमी के इस फार्म हाउस की Photos उड़ा देगी फैंस के होश, घर में मौजूद ऐसी Facilities जो सोच से भी परे
गौतम गंभीर से पूछा सवाल
आकाश चोपड़ा यह जानने के लिए भी उत्सुक थे कि भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ऋषभ पंत को कप्तान के रूप में लेकर क्या राय रखते हैं. उन्होंने कहा, "शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और यहां तक कि अभिमन्यु ईश्वरन कप्तान हैं, लेकिन पंत कप्तान नहीं हैं. मेरी राय में यह बहुत बड़ा सवाल है. एक नया युग शुरू हो गया है. इसलिए मैं बहुत उत्सुक हूं कि गौतम, ऋषभ पंत को कप्तान के रूप में लेकर क्या राय रखते हैं.'' भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलेगी. उससे पहले दलीप ट्रॉफी के मुकाबले में खिलाड़ियों को परखा जाएगा.