पाक PM इमरान ने कहा- अब्दुल कादिर ड्रेसिंग रूम की जान थे, सचिन ने बताया ‘BEST’
Advertisement

पाक PM इमरान ने कहा- अब्दुल कादिर ड्रेसिंग रूम की जान थे, सचिन ने बताया ‘BEST’

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर अब्दुल कादिर (Abdul Qadir) का शुक्रवार को निधन हो गया. 

इमरान खान और सचिन तेंदुलकर. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर अब्दुल कादिर (Abdul Qadir) का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 63 साल के थे. उनकी मौत की खबर से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई. उनके कप्तान रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) से लेकर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) तक ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. कादिर अपने खेल के साथ-साथ मजाकिया स्वभाव के लिए भी लोकप्रिय थे. उनकी बॉलिंग स्टाइल भी अनूठी थी, जिसके कारण उन्हें डांसिंग स्पिनर भी कहा जाता था. 

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान ने अब्दुल कादिर को ड्रेसिंग रूम की जान बताया. उन्होंने कहा, ‘अब्दुल कादिर सार्वकालिक महान लेग स्पिनरों में से एक थे. वे जीनियस थे. इसके अलावा वे ड्रेसिंग रूम की जान भी थे, जो अपने हंसी-मजाक से सबको हंसाते रहते थे.’

यह भी पढ़ें: अब्दुल कादिर के 2 मशहूर किस्से; इमरान को चैलेंज कर किया बोल्ड और सचिन से खाए 3 छक्के

पूर्व कप्तान ने अपने साथी खिलाड़ी की तारीफ में यह भी कहा, ‘अब्दुल कादिर के करियर के आंकड़े उनकी प्रतिभा का सही परिचय नहीं कराते. कादिर उससे कहीं ज्यादा महान खिलाड़ी थे, जितना उन्हें आंकड़े बताते हैं. उन दिनों फ्रंट फुट पर एलबीडल्यू नहीं दिया जाता था. डीआरएस भी नहीं था. अगर यह सब पहले होता तो अब्दुल कादिर के लगभग उतने ही होते, जितने महान शेन वार्न ने हासिल किए हैं.’

 

सचिन तेंदुलकर ने भी अब्दुल कादिर को याद करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘मुझे अब्दुल कादिर की गेंदबाजी आज भी याद है. वे अपने समय के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर थे.’ सचिन तेंदुलकर ने जब 1989 में करियर की शुरुआत की, तब अब्दुल कादिर पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे. हालांकि, वे उस समय तक अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे और उनकी जगह मुश्ताक अहमद टीम में जगह बनाने में लगे हुए थे. 

Trending news