सरफराज को टक्कर देने उतरा बल्लेबाज, डंके की चोट पर दिया डबल सेंचुरी का जवाब, तराजू पर रखा मैच
Advertisement
trendingNow12457858

सरफराज को टक्कर देने उतरा बल्लेबाज, डंके की चोट पर दिया डबल सेंचुरी का जवाब, तराजू पर रखा मैच

Irani Cup: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चल रहे ईरानी कप में मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच रोमांचक जंग देखने को मिल रही है. पहले दो दिन का खेल देखने पर मुकाबला एकतरफा नजर आ रहा था. लेकिन अब सरफराज का जवाब देने के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया के बल्लेबाज ने खूंटा गाड़ लिया है. 

 

 Abhimanyu Easwaran

Irani Cup 2024: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चल रहे ईरानी कप में मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच रोमांचक जंग देखने को मिल रही है. पहले दो दिन का खेल देखने पर मुकाबला एकतरफा नजर आ रहा था. लेकिन अब सरफराज का जवाब देने के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया के बल्लेबाज ने खूंटा गाड़ लिया है. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 9 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन डंके की चोट पर सरफराज का जवाब देते नजर आ रहे हैं. 

सरफराज ने ठोकी थी डबल सेंचुरी

घरेलू क्रिकेट में सरफराज खान का खौफ गेंदबाजों में बुरी तरह से फैला हुआ है. डबल सेंचुरी से सरफराज का खास नाता नजर आता है. सरफराज ने नाबाद 222 रन की पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया. मुंबई ने स्कोरबोर्ड पर 537 रन टांग दिए थे. जवाबी कार्यवाही में रेस्ट ऑफ इंडिया की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. 

ये भी पढ़ें.. 13 गेंद.. 43 रन, मैक्सवेल ने उभरते भारतीय गेंदबाज पर लगाया धब्बा, करियर पर लटकी तलवार

40 रन पर लगा पहला झटका

रेस्ट ऑफ इंडिया को 40 के स्कोर पर पहला झटका लगा. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 9 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. दूसरी तरफ सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ने खूंटा गाड़ा और बेहतरीन शतकीय पारी खेली. दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे लेकिन अभिमन्यु ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पैर जमा रखा है. अभिमन्यु दिन के अंत तक 212 गेंद में 151 रन पर नाबाद हैं. इस दौरान उन्होंने अभी तक 12 चौके और एक छक्का लगाया है. 

248 रन पीछे टीम

दिन के अंत तक रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम ने 4 विकेट खोकर 289 रन बना लिए हैं. अभी टीम 248 रन पीछे चल रही है. रेस्ट ऑफ इंडिया को जीतने के लिए न सिर्फ लीड उतारनी होगी बल्कि अच्छी बढ़त भी हासिल करनी होगी. अभिन्यु ईश्वरन पर अभी भी उम्मीद बनी हुई है. देखना ये होगा कि वह डबल सेंचुरी ठोकने में कामयाब होते हैं या नहीं. 

Trending news