T20 World Cup को स्थगित करने को लेकर आया Cricket Australia का बयान, जानिए क्या कहा
Advertisement
trendingNow1715324

T20 World Cup को स्थगित करने को लेकर आया Cricket Australia का बयान, जानिए क्या कहा

कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाली आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप को स्थगित करने का मुश्किल फैसला लेना पड़ा.

T20 World Cup को स्थगित करने को लेकर आया Cricket Australia का बयान, जानिए क्या कहा

मेलबर्न: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित करने के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के फैसले को स्वीकार करता है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दोहराया कि ‘मौजूदा माहौल’ में 16 टीमों की मेजबानी करने में काफी जोखिम था. आईसीसी ने 2 महीने से ज्यादा समय तक विभिन्न आपात योजनाओं पर चर्चा के बाद सोमवार को टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया था.

  1. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ICC के फैसले को स्वीकार किया.
  2. ICC ने इस साल होने वाले T20 WC को स्थगित किया है
  3. कोरोना वायरस महामारी की वजह से टूर्नामेंट संभव नहीं.

यह भी पढ़ें- T20 World Cup के बाद ICC के इस बड़े टूर्नामेंट को लेकर हो सकता फैसला, जानिए डिटेल

वैश्विक संस्था ने हालांकि अब तक फैसला नहीं किया है कि क्या भारत और आस्ट्रेलिया 2021 और 2022 में होने वाली प्रतियोगिताओं की आपस में अदला बदली करेंगे या नहीं. इन दोनों प्रतियोगिताओं का आयोजन अक्टूबर-नवंबर की विंडो में होना है. सीए के अंतरिम मुख्य कार्यकारी और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी दुनिया भर में खेल टूर्नामेंटों को प्रभावित कर रही है और क्रिकेट भी इससे बचा हुआ नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘मौजूदा हालात में अक्टूबर में 16 टीमों की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए मेजबानी करने में जटिलता और जोखिम आईसीसी के लिए टूर्नामेंट को स्थगित करने के लिए पर्याप्त थी.’ टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच किया जाना था लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मई में ही विक्टोरिया राज्य में कोरोना वायरस मामले बढ़ने के बाद टूर्नामेंट की मेजबानी में असमर्थता जताई थी.

हॉकले ने कहा, ‘हम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित करने के आईसीसी के फैसले को स्वीकार करते हैं. यह फैसला प्रशंसकों, खिलाड़ियों, अधिकारियों और अन्य स्टाफ की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखते हुए किया गया है.’ ऑस्ट्रेलिया ने इसी साल फरवरी-मार्च में महिला टी20 वर्ल्ड कप की सफल मेजबानी की थी और देश को पुरुष प्रतियोगिता की भी सफल मेजबानी की उम्मीद थी.

हॉकले ने कहा, ‘आस्ट्रेलिया में इस साल टूर्नामेंट की मेजबानी में काफी कड़ी मेहनत लगी थी और इससे जुड़े सभी लोगों को उनके जज्बे और प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘‘इस साल की शुरुआत में हुए आईसीसी महिला टी20 विश्व कप को आस्ट्रेलियाई खेल में अहम लम्हे के रूप में याद किया जाएगा और मुझे कोई शक नहीं था कि पुरुष टूर्नामेंट भी इतना ही शानदार होता.’

मई में सीए ने छह महीने के गर्मियों के बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम की घोषणा की थी जिसमें भारत के खिलाफ पूर्ण श्रृंखला भी शामिल थी. हॉकले ने कहा, ‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया अब द्विपक्षीय क्रिकेट के सुरक्षित और सफल सत्र की मेजबानी को लेकर उत्सुक है.’ 

Trending news