ऋषभ पंत के बचाव में उतरे एक्टर सुनील शेट्टी, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
Advertisement
trendingNow1505651

ऋषभ पंत के बचाव में उतरे एक्टर सुनील शेट्टी, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

धवन ने टीम के अपने जूनियर साथी ऋषभ पंत के प्रति सहानुभूति जताई जिन्होंने विकेट के पीछे काफी खराब प्रदर्शन किया.

दर्शकों ने एक वर्ग ने तो स्टेडियम पर ही 'धोनी-धोनी' के नारे लगाए.

नई दिल्ली : पीटर हैंड्सकोंब (117) और उस्मान ख्वाजा (91) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 192 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी के बाद एश्टन टर्नर (नाबाद 84) की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां खेले गए चौथे वनडे मैच में भारत को चार विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 358 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसे आस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस मैच में धोनी की जगह पर खिलाए गए ऋषभ पंत के लचर प्रदर्शन की आलोचना की जा रही है. दर्शकों ने एक वर्ग ने तो स्टेडियम पर ही 'धोनी-धोनी' के नारे लगाए. ट्रोलर्स को अभिनेता सुनील शेट्टी ने करारा जवाब दिया है. 

शेट्टी ने एक ट्वीट में पंत का बचाव करते हुए लिखा, "पंत अभी केवल 21 साल के हैं और तीनों फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. आत्मनिरीक्षण करें और देखें कि हम इस उम्र में क्या रहे थे. उसे एक अवसर दें. ऋषभ आप प्रतिशाली हैं, अपने काम पर ध्यान दो!

कई यूजर्स ने किया ट्वीट का समर्थन
सुनील शेट्टी के ट्वीट का समर्थन कई यूजर्स ने किया. अभिनेता राहुल देव ने लिखा, "आमीन."  एक अन्य यूजर दलपत राज पुरोहित ने कहा, "पंत तुम शानदार प्रतिशाली खिलाड़ी हो. हमें तुम पर गर्व है." एक अन्य यूजर विनय ने लिखा, "धोनी भी जब नया था मिस्टेक की हैं. जब तक गेम का अनुभव नहीं आता, कोई नहीं सीख सकता. धोनी लीजेंड हैं, कोई उनकी जगह नहीं ले सकता लेकिन हमें धोनी के रिटायरमेंट के बाद अच्छे विकेट कीपर की जरूरत होगी." 

fallback

इससे पहले,  धवन ने टीम के अपने जूनियर साथी ऋषभ पंत के प्रति सहानुभूति जताई थी जिन्होंने विकेट के पीछे काफी खराब प्रदर्शन किया. अंतिम दो मैचों के लिए महेंद्र सिंह धोनी की जगह टीम में शामिल पंत ने विकेट के पीछे लचर प्रदर्शन किया और स्टंपिंग का आसान मौका भी गंवा दिया. उन्होंने कहा, "किसी भी अन्य युवा खिलाड़ी की तरह आपको उसे भी समय देना होगा। मेरे कहने का मतलब है कि धोनी भाई ने इतने वर्षों में सारे मैच खेले हैं। आप उनसे तुलना नहीं कर सकते." धवन ने कहा, "हां, अगर वह स्टंपिंग कर देता तो शायद मैच बदल सकता था लेकिन यह तेजी से हमारे हाथों से फिसल गया और इसमें ओस ने अहम भूमिका निभाई. यह ऐसा ही था." 

Trending news