समय बदलते नहीं लगती देर! जिस सीरीज में कप्तान बने Ajinkya Rahane उसी में पानी उठाने को हुए मजबूर
Advertisement
trendingNow11043770

समय बदलते नहीं लगती देर! जिस सीरीज में कप्तान बने Ajinkya Rahane उसी में पानी उठाने को हुए मजबूर

रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह पर वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा टेस्ट टीम में भी अजिंक्य रहाणे की जगह रोहित को नया उपकप्तान घोषित किया गया है. रहाणे बेहद खराब दौर से इस वक्त गुजर रहे हैं. 

 

फोटो (Twitter)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्त बदलावों का दौर जारी है. हाल ही में रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह पर वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा टेस्ट टीम में भी अजिंक्य रहाणे की जगह रोहित को नया उपकप्तान घोषित किया गया है. रहाणे अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से इस वक्त गुजर रहे हैं. आलम ये है कि अब रहाणे को अपनी जगह बचा पाना भी मुश्किल हो रहा है.

  1. रहाणे के लिए बेहद बुरा दौर
  2. टीम से किए गए ड्रॉप
  3. न्यूजीलैंड सीरीज में थे कप्तान 

रहाणे का समय चल रहा है खराब

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि अजिंक्य रहाणे का समय इस वक्त बेहद खराब चल रहा है. रहाणे को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कप्तान बनाया गया था. ये टेस्ट ड्रॉ पर छूटा और यही से रहाणे को समय की मार भी झेलने को मिली. जी हां, इस मैच में कप्तान बनाया गया ये खिलाड़ी अगले मैच में ही ड्रॉप कर दिया जाता है. इस बात को लेकर सवाल तो खूब खड़े हुए लेकिन रहाणे की फॉर्म ने उन्हें ज्यादा बढ़ने नहीं दिया. 

चोट का बहाना मार किए बाहर

रहाणे को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से चोट का बहाना मारकर बाहर कर दिया गया. खबर आई कि रहाणे को हैमस्ट्रिंग में इंजरी है जिसके वजह से उन्हें मजबूरी में ड्रॉप किया गया. लेकिन इसी मैच में रहाणे खिलाड़ियों के लिए पानी और ड्रिंक्स उठाते हुए नजर आए. इस बात पर सवाल तो बनता है कि हैमस्ट्रिंग इंजरी में कोई खिलाड़ी इतने आराम से चल कैसे पा रहा है. वहीं रहाणे नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए भी दिखाई दिए थे. 

 

 

 

अब छिनी उपकप्तानी 

रहाणे की मुसीबतें यहीं खत्म नहीं हुईं. रहाणे को टेस्ट टीम की उपकप्तानी से हटा दिया गया है. उनकी जगह रोहित उपकप्तान होंगे. बता दें कि पिछले कुछ समय से रहाणे का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है और उन्हें लगातार टीम से बाहर करने की बातें कही जाती हैं. शायद सेलेक्टर्स उन्हें खिलाड़ी की तौर पर एक आखिरी मौका देना चाहते हैं. लेकिन रहाणे के करियर को फिलहाल तो ग्रहण लगता सा नजर आ रहा है. 
       

Trending news