क्रिकेट के मैदान पर कब होगी मोहम्मद शमी की वापसी? लेटेस्ट अपडेट आया सामने
Advertisement
trendingNow12347492

क्रिकेट के मैदान पर कब होगी मोहम्मद शमी की वापसी? लेटेस्ट अपडेट आया सामने

Mohammad Shami: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की क्रिकेट के मैदान पर जल्द वापसी होने जा रही है. अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों के लिए काल साबित होने वाले मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. 

क्रिकेट के मैदान पर कब होगी मोहम्मद शमी की वापसी? लेटेस्ट अपडेट आया सामने

Mohammad Shami: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की क्रिकेट के मैदान पर जल्द वापसी होने जा रही है. अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों के लिए काल साबित होने वाले मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. मोहम्मद शमी ने हाल ही में अपने घुटने की सर्जरी भी करवाई थी, जिसके बाद से वह अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने मोहम्मद शमी की वापसी पर खुलासा किया है.

कब होगी मोहम्मद शमी की वापसी?

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा,‘मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी शुरू कर दी है जो अच्छा संकेत है. हमें 19 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट खेलना है. हमें पता नहीं कि वह कब वापसी कर सकेगा. मोहम्मद शमी के लिए एनसीए में बात करनी होगी. भारत में काफी टेस्ट होने वाले हैं और अंतिम 11 में तीन तेज गेंदबाजों की जरूरत नहीं होगी, लेकिन भविष्य के लिए तेज गेंदबाजी कॉम्बिनेशन पर बात होगी.’

लेटेस्ट अपडेट आया सामने

मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर में होने वाली आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए संभावित वापसी की राह पर हैं. मोहम्मद शमी फिलहाल बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में फुल फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा अजीत अगरकर ने कहा कि केएल राहुल, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या के लिए कप्तानी के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं.

ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान 

अजीत अगरकर ने कहा, ‘हम ऋषभ पंत को सबसे पहले मैदान पर वापसी करते देखना चाहते थे. वह अहम खिलाड़ी हैं, लेकिन उसने पिछले कुछ समय से बहुत क्रिकेट नहीं खेला है. हम उस पर वापसी के बाद इतना दबाव नहीं डालना चाहते थे. केएल कुछ समय से टी20 प्रारूप में नहीं है. हमारे पास आजमाने का समय है. इस बार अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में हार्दिक का चोटिल होना चुनौतीपूर्ण था. उस समय रोहित खेल नहीं रहा था, लेकिन उसके होने से हमारा काम आसान हो गया. हम आगे वैसी स्थिति नहीं चाहते.’

शुभमन गिल कप्तान बनने की ट्रेनिंग ले रहे 

अजीत अगरकर ने कहा कि चयनकर्ता चाहते हैं कि उपकप्तान शुभमन गिल अनुभव और सीनियर खिलाड़ियों से सीखे. उन्होंने कहा, ‘शुभमन तीनों प्रारूपों का खिलाड़ी है और उसने अपनी प्रतिभा की बानगी भी दी है. हम चाहते हैं कि वह सीनियर खिलाड़ियों और अनुभव से सीखे. उसने नेतृत्व क्षमता का परिचयन दिया है और हम चाहेंगे कि वह अनुभव से सीखे.’

Trending news