Australia Cricket: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कर दिया ऐलान, 2027 तक टीम के साथ रहेगा ये दिग्गज
Advertisement
trendingNow12495088

Australia Cricket: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कर दिया ऐलान, 2027 तक टीम के साथ रहेगा ये दिग्गज

ऑस्ट्रेलिया पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा दिया गया है. वह 2027 के अंत तक नेशनल टीम के साथ जुड़े रहेंगे.

Australia Cricket: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कर दिया ऐलान, 2027 तक टीम के साथ रहेगा ये दिग्गज

Australia Cricket Team: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा दिया गया है. अब वह 2027 के अंत तक नेशनल टीम के साथ जुड़े रहेंगे. एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने 2022 में जस्टिन लैंगर से पदभार संभालने के बाद से कोच के रूप में एक सफल कार्यकाल का शुरू किया. उन्होंने टीम को 2023 में पहला आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप खिताब और उसी साल आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप दिलाया है. अब कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने का मतलब है कि मैकडोनल्ड को दोनों ट्रॉफियों का बचाव करने का मौका मिलेगा.

ये बड़ी सीरीज-टूर्नामेंट खेलेगा ऑस्ट्रेलिया

एंड्रयू मैकडोनाल्ड बतौर हेड कोच बढ़े हेउ कार्यकाल के अंदर ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में एक टेस्ट सीरीज, 2027 में अगला एशेज दौरा और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (2025-27) खेलेगी. वह अक्टूबर और नवंबर 2027 के दौरान दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में 2027 में होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप के अगले सीजन के लिए कमान संभालेंगे.

टेस्ट और ODI में नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया इस समय दुनिया की नंबर 1 टेस्ट टीम है और वनडे ,जबकि टी20 में नंबर 2 पर है. मैकडोनाल्ड ने हाल के दिनों में ऐसे बेहतरीन नतीजे हासिल करने में मदद करने के लिए खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के समर्पण की सराहना की. मैकडोनाल्ड ने कहा, 'मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे पास लीडर्स, खिलाड़ियों, ट्रेनर्स और कर्मचारियों का एक असाधारण ग्रुप है.'

WTC फाइनल खेलने की दौड़ में टीम

ऑस्ट्रेलिया वर्तमान में खिताब बचाने के लिए लॉर्ड्स में अगले साल होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में है. आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज उनकी संभावनाओं के लिए महत्वपूर्ण है. ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 90 अंकों के साथ भारत (98) से पीछे दूसरे नंबर पर है. हालांकि, एक दशक से भी ज्यादा समय में घरेलू मैदान पर पहली सीरीज हारने के बाद भारत का अंक प्रतिशत गिरकर 62.82 हो गया है. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया 62.50 अंकों के साथ अंक प्रतिशत में उतना पीछे नहीं है.

Trending news