अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भले ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम के सदस्य रह चुके हैं लेकिन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम में उनका पसंदीदा खिलाड़ी कोई और है.
Trending Photos
नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को पिछले साल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. हालांकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली इस टीम में अर्जुन को अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिवर रहते हैं. जब एक फैन ने उनसे पूछा कि 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में उनका फेवरेट खिलाड़ी कौन है तो उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम न लेकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को चुना.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आईपीएल में अब तक 106 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 7.41 की इकॉनमी रेट से 130 विकेट हासिल किए हैं. टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर्स की लिस्ट में वो 10वें नंबर पर हैं, शायद यही वजह है अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने उन्हें अपना फेवरेट खिलाड़ी चुना है.
भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच आगामी वनडे और टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) नजर नहीं आएंगे क्योंकि बीसीसीआई ने उन्हें आराम दिया. ये दोंनो लिमिटेड ओवर्स सीरीज 6 फरवरी से शुरू होने वाली है.