IND vs IRE: अर्शदीप सिंह ने रच दिया इतिहास, भारत के लिए T20I में ऐसा करने वाले बने पहले तेज गेंदबाज
Advertisement
trendingNow11833734

IND vs IRE: अर्शदीप सिंह ने रच दिया इतिहास, भारत के लिए T20I में ऐसा करने वाले बने पहले तेज गेंदबाज

Arshdeep Singh Career Stats: टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया मुकाम हासिल किया है. अर्शदीप सिंह ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत 2023 एशिया कप और 2023 वर्ल्ड कप के लिए भी दावेदारी पेश की है.

IND vs IRE: अर्शदीप सिंह ने रच दिया इतिहास, भारत के लिए T20I में ऐसा करने वाले बने पहले तेज गेंदबाज

Arshdeep Singh Record: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इतिहास रच दिया है. आयरलैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अर्शदीप सिंह ने एक ऐसा महारिकॉर्ड बना दिया है, जिसके लिए दुनियाभर के गेंदबाज तरसते हैं. अर्शदीप सिंह ऐसा करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. आयरलैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट झटके.

अर्शदीप सिंह ने रच दिया इतिहास 

अर्शदीप सिंह ने इसी के साथ ही इतिहास रच दिया है. अर्शदीप सिंह अब भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में सबसे तेज 50 विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. अर्शदीप सिंह ने अपने 33वें टी20 इंटरनेशनल मैच में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं. अर्शदीप सिंह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में सबसे तेज 50 विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. वहीं, ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो भारत के लिए सबसे तेज 50 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने का महारिकॉर्ड चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव के नाम दर्ज है. कुलदीप यादव ने अपने 30वें टी20 इंटरनेशनल मैच में 50 विकेट पूरे किए थे.   

भारत के लिए T20I में ऐसा करने वाले बने पहले तेज गेंदबाज

अर्शदीप सिंह के नाम फिलहाल 33 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. युजवेंद्र चहल ने अपने 34वें टी20 इंटरनेशनल मैच में 50 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया था. जसप्रीत बुमराह ने अपने 41वें टी20 मैच में 50 विकेट पूरे किए थे. भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने का महारिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज है. युजवेंद्र चहल ने अभी तक भारत के लिए सबसे ज्यादा 96 टी20 इंटरनेशनल विकेट झटके हैं. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने टी20 इंटरनेशनल 90 विकेट तो जसप्रीत बुमराह ने 74 विकेट हासिल किए हैं. 

भारत के लिए सबसे तेज 50 टी20 इंटरनेशनल विकेट 

1. कुलदीप यादव - 30 मैचों में 

2. अर्शदीप सिंह - 33 मैचों में

3. युजवेंद्र चहल - 34 मैचों में 

4. जसप्रीत बुमराह - 41 मैचों में 

5. रविचंद्रन अश्विन - 42 मैचों में 

6. भुवनेश्वर कुमार - 50 मैचों में 

Trending news