Asia Cup-2023: नेपाल के खिलाफ इस प्लेइंग-11 के साथ उतरेगा पाकिस्तान! ये खिलाड़ी बनेगा विकेटकीपर
Advertisement
trendingNow11846321

Asia Cup-2023: नेपाल के खिलाफ इस प्लेइंग-11 के साथ उतरेगा पाकिस्तान! ये खिलाड़ी बनेगा विकेटकीपर

Playing 11: एशिया कप-2023 का पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाना है. पाकिस्तान की कमान बाबर आजम (Babar Azam) के पास है जबकि नेपाल की कप्तानी 20 साल के रोहित पॉडेल संभाल रहे हैं. 

Asia Cup-2023: नेपाल के खिलाफ इस प्लेइंग-11 के साथ उतरेगा पाकिस्तान! ये खिलाड़ी बनेगा विकेटकीपर

Nepal vs Pakistan Playing 11 : एशिया कप (Asia Cup 2023) का आगाज बुधवार यानी 30 अगस्त से हो जाएगा. इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाना है. पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम (Babar Azam) संभाल रहे हैं जबकि नेपाल की कमान 20 साल के रोहित पॉडेल (Rohit Paudel) के पास है. पहले मैच में पाकिस्तान की प्लेइंग-11 को लेकर चर्चा जोरों पर है.

एशिया कप से पहले तैयारी

पाकिस्तानी टीम ने एशिया कप 2023 से पहले तैयारियों के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेली. उसने हाल ही में अफगानिस्तान को वनडे सीरीज में 3-0 से मात दी. दिलचस्प है कि ये सीरीज श्रीलंका की मेजबानी में खेली गई. पाकिस्तान प्रबल दावेदार के रूप में उतर रहा है, ऐसे में नेपाल को उससे कड़ी चुनौती मिलेगी. एशिया कप के पहले मैच के लिए पाकिस्तान और नेपाल, दोनों ही टीमें प्लेइंग इलेवन को संतुलित रखने की कोशिश करेंगी.

फखर और इमाम ही करेंगे ओपनिंग

पाकिस्तान टीम टॉप ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी. फखर जमान और इमाम-उल-हक को ही ओपनिंग का मौका दिया जाएगा. बाबर आजम नंबर-3 पर ही उतरेंगे. इमाम ने पिछले कई मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं, फखर ने पाकिस्तान के लिए कई अहम मुकाबलों में अच्छा खेल दिखाया है. शाहीन शाह अफरीदी टीम के पेस अटैक की अगुआई करेंगे. नसीम शाह को भी मौका मिलना तय है. मोहम्मद रिजवान विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाते दिखेंगे.

प्रीमियर कप में नेपाल का अच्छा प्रदर्शन

नेपाल ने अप्रैल-मई में आयोजित एसीसी प्रीमियर कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. टीम ने फाइनल में यूएई को 7 विकेट से मात दी. टूर्नामेंट में नेपाल के लिए कुशल मल्ला ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उन्होंने 4 पारियों में 238 रन जोड़े. वहीं, कप्तान रोहित पौडेल ने 5 मैचों में 187 रन बनाए थे. नेपाल एशिया कप के पहले मुकाबले के लिए कुशल भर्तेल को जगह दे सकती है. टीम में आसिफ शेख और भीम शर्की की भी जगह लगभग तय है.

एशिया कप 2023 के पहले मैच की संभावित प्लेइंग-11

पाकिस्तान : फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ.

नेपाल : कुशल भर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शर्की, रोहित पॉडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, आरिफ शेख, संदीप लामिछाने, सोमपाल कामी, करण केसी, ललित राजवंशी और गुलशन झा.

Trending news