इशांत शर्मा का स्टीव स्मिथ पर बड़ा बयान, जानें इस भारतीय क्रिकेटर ने क्या कहा
Advertisement
trendingNow1689231

इशांत शर्मा का स्टीव स्मिथ पर बड़ा बयान, जानें इस भारतीय क्रिकेटर ने क्या कहा

भारतीय पेस चौकड़ी के लीडर इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने कहा है कि वो अपने क्रिकेट को काफी इंजॉय कर रहे हैं. सच पूछा जाए तो इशांत क्रिकेट का अधिक से अधिक मजा ले रहे हैं.

इशांत शर्मा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारतीय पेस चौकड़ी के लीडर इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने कहा है कि वे अपने क्रिकेट को काफी एंजॉय कर रहे हैं. सच पूछा जाए तो इशांत क्रिकेट का अधिक से अधिक मजा ले रहे हैं और यही वो वजह है जिसके कारण उनका मैदान पर प्रदर्शन न केवल अच्छा है, बल्कि बेहतरीन है. पिछले 2 सालों में इशांत ने गजब का प्रदर्शन किया है और भारत को कई महत्वपूर्ण जीत दिलवाई हैं.

  1. इशांत मौजूदा समय में इंडिया के सबसे सीनियर खिलाड़ी.
  2. इशांत शर्मा क्रिकेट का अधिक से अधिक मजा ले रहे हैं.
  3. इशांत ने गजब का प्रदर्शन किया है और कई बड़ी जीत दिलवाई है.

इशांत मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं जिन्होनें 97 टेस्ट मैच खेले हैं. इशांत ने भारतीय टीम के आने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी बात की और कहा कि वो स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को स्लेज नहीं करेंगे. यहां आपको याद दिला दें कि जब साल 2017 में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर आई थी तो इशांत और स्मिथ के बीच छींटाकशी हो गई थी जिसने चारों तरफ काफी सुर्खियां बटोरी थीं. उस वक्त इशांत के फेस के हाव-भाव का एक मीम भी काफी वायरल हुआ था. टीम इंडिया के साथी खिलाड़ी मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) से बातचीत के दौरान इशांत ने इन सब मुद्दों पर चर्चा की और कहा, 'मैं अपने करियर के उस पड़ाव में हूं, जहां मैं अपनी क्रिकेट का मजा ले रहा हूं और जितना मैं इसका लुत्फ उठाता हूं, उतना ही क्रिकेट बेहतर होता है. मैं टीम के लिए और अधिक विकेट लूंगा और मैचों में जीत दिलाऊंगा, जब तक आप लोग मुझे उकसाकर प्रतिबंधित नहीं करवा देते.'

ये भी पढ़ें: धोनी के रिटायरमेंट की अटकलों पर पत्नी साक्षी रावत ने दिया ये बयान, देखिए वीडियो

इशांत ने कहा कि वो 2017 के बेंगलुरू टेस्ट के वक्त सिर्फ और सिर्फ स्मिथ की लय बिगाड़ना चाहते थे क्योंकि स्मिथ भारत की जीत में सबसे बड़ा रोड़ा थे. 31 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर ने कहा, 'मैं बस स्टीव स्मिथ की लय बिगाड़ने की कोशिश कर रहा था. हम जानते थे कि अगर हम वो विकेट हासिल कर लेते हैं तो हमारे पास जीतने का मौका होगा. विराट कोहली (Virat Kohli) को आक्रामकता से गुरेज नहीं है. वह आक्रामक कप्तान हैं और वह सिर्फ एक चीज कहते हैं कि 'बस मुझे विकेट दिलाओ लेकिन ध्यान रखो कि प्रतिबंधित नहीं हो.'

इशांत ने भारत के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के बारे में कहा, 'मैं 2007-08 से ऑस्ट्रेलिया के दौरों पर रहा हूं और मैं जानता हूं कि यह कितना कठिन होता है. इतने वर्षों तक यह सुनने के बाद कि हम ऑस्ट्रेलिया में नहीं जीतते, आपके अंदर जीतने का उत्साह होता है.'

LIVE TV

Trending news