India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला टीम को तीसरे टी20 मैच में 21 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीतने के लिए 173 रनों का टारगेट दिया था, जिसे टीम इंडिया हासिल नहीं कर पाई और मुकाबला हार गई.
Trending Photos
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला टीम को तीसरे टी20 मैच में 21 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीतने के लिए 173 रनों का टारगेट दिया था, जिसे टीम इंडिया हासिल नहीं कर पाई और मुकाबला हार गई. भारत की तरफ से शेफाली वर्मा ने 52 रन बनाए, लेकिन वह टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाईं. इसी जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 5 टी20 मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 173 रनों का टारगेट
ऑस्ट्रेलियाई महिला की शुरुआत बहुत ही खराब रही. जब एलिसा हीली 1 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए एलिस पैरी की 47 गेंद में 75 रन की अर्धशतकीय पारी की मदद से आठ विकेट पर 172 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया. ग्रैस हैरिस ने 41 रनों का योगदान दिया.
Australia win the third T20I by 21 runs.#TeamIndia will
Scorecard https://t.co/jH1N1O1Koc #INDvAUS pic.twitter.com/K8MAATKJ8O
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 14, 2022
शेफाली वर्मा ने दिखाया दम
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ने शेफाली वर्मा (41 गेंद में 52 रन) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (27 गेंद में 37 रन) की बदौलत दो विकेट पर 106 रन बना लिए थे. इन दोनों ने महज 8.4 ओवर में 73 रन जोड़े जिससे लग रहा था कि 40 गेंद में 67 रन बनाए जा सकते हैं. लेकिन शेफाली के आउट होते ही भारत ने तीन से भी कम ओवर में 17 रन जोड़कर चार विकेट गंवा दिए जिससे मैच का पलड़ा ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर झुक गया. भारतीय टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन ही बना सकी.
बिखर गई बल्लेबाजी
शेफाली वर्मा के अलावा हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष (01) दो अन्य ‘बिग हिटर’ थीं, जो बड़े शॉट लगाने के चक्कर में विकेट गंवा बैठीं. ऑस्ट्रेलिया की सभी गेंदबाजों ने अपनी गेंदों की गति धीमी कर स्ट्रोक्स खेलना मुश्किल कर दिया.
डार्सी ब्राउन (19 रन देकर दो विकेट), मेगान शट (23 रन देकर एक विकेट), स्पिनर एशले गार्डनर (21 रन देकर दो विकेट) ने शानदार गेंदबाजी की. दीप्ति शर्मा 17 गेंद में 25 रन बनाकर नाबाद रहीं, वह ‘पावर हिटर’ नहीं हैं, जिससे वह बड़े शॉट नहीं लगा सकीं और एलिसा हीली की टीम के लिये जीत दर्ज करना आसान हो गया.
ऑस्ट्रेलिया को इस खिलाड़ी ने दिया था सहारा
इससे पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी खराब रही, लेकिन टीम ने इससे उबरते हुए अच्छा स्कोर बनाया. उसने कप्तान एलिस हीली और तहलिया मैकग्रा के विकेट क्रमश: पहले और दूसरे ओवर में गंवा दिए.
रेणुका ठाकुर ने सलामी बल्लेबाजी हीली को LBW आउट किया, जबकि अंजलि सरवनी ने तहलिया का विकेट झटका, दोनों एक रन बनाकर आउट हुईं. दूसरे ओवर में आस्ट्रेलिया का स्कोर पांच रन पर दो विकेट था.
लेकिन पैरी और फिर ग्रेस हैरिस (18 गेंद में 41 रन) ने ऑस्ट्रेलिया को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 79 रन बना लिए थे और फिर अंतिम 10 ओवर में टीम ने स्कोर में 93 रन जोड़े.
(इनपुट: भाषा)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं