ऑस्ट्रेलिया की स्टार क्रिकेटर एलिस पैरी और रग्बी प्लेयर मैट टोमुआ आपसी सहमति से अलग हो गए हैं, इसको लेकर कपल ने संयुक्त बयान जारी किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया की सुपरस्टार महिला क्रिकेटर एलिस पैरी (Ellyse Perry) और उनके पति रग्बी दिग्गज मैट टोमुआ (Matt Toomua) ने अलग होने का ऐलान कर दिया है, इस फैसले ने खेल की दुनिया को हैरान कर दिया है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया का स्पोर्ट्स पावर कपल कहा जा था. एलिस और मैट ने पुष्टि की है कि 5 साल शादीशुदा जिंदगी बिताने के बाद इस साल की शुरुआत में ही दोनों अलग हो गए थे.
अपने संयुक्त बयान में इस कपल ने कहा कि, 'हम दोनों ने एक दूसरे का पूरा सम्मान करते हुए इस साल की शुरुआत में अगल होने का फैसला किया था. हमें लगा कि एक दूसके का हित और मौजूदा जिंदगियों के मद्देनजर ये सही कदम है. हमलोग आपसी सहमति से इस नतीजे पर पहुंचे हैं.अपने रिलेशनशिप के दौरान हमने अपनी जिंदगियों को निजी रखा, दोनों के इस मुश्किल हालात के दौरान हमने अपने स्पेस और निजता को सम्मान सहित जारी रखने का फैसला किया है.'
इन दोनों के ब्रेक-अप के कयास फरवरी से ही लगाए जा रहे थे, क्योंकि मेलबर्न में 'ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवॉर्ड' के दौरान एलिस पैरी बिना वेडिंग रिंग के नजर आईं थीं. इसके अलावा जब उन्होंने लगातार तीसरे साल 'बेलिंडा क्लार्क मेडल' जीता, तो अपनी स्पीच के दौरान उन्होंने अपने पति मैट टोमुआ का नाम भी नहीं लिया था. हालांकि इस कपल ने तब ब्रेक-अप की खबरों को खारिज करते हुए कहा था कि पैरी ने अंगूठी इसलिए नहीं पहनी थी क्योंकि उनकी उंगली सूजी हुई थी.
मार्च 2020 में आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान एलिस पैरी और मैट टोमुआ एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आए थे, उस टूर्नामेंट में पैरी चोटिल होने की वजह से फाइनल मैच नहीं खेल पाई थीं. पिछले साल पैरी अपने पति के साथ सिडनी छोड़कर मेलबर्न शिफ्ट हो गईं थीं. इस वक्त पैरी अपनी चोट से उबर रही हैं, डॉक्टर ने उन्हें 6 महीने तक के लिए आराम की सलाह दी है.
ये भी देखें-