भारतीय टेस्ट टीम में अक्षर पटेल (Axar Patel) न सिर्फ एक बेहतरीन स्पिनर, बल्कि शानदार ऑलराउंडर के तौर पर भी उभरे हैं, लेकिन इतने टैलेंट के बावजूद क्या उन्हें दक्षिण अफ्रीकी टूर (South Africa Tour) के दौरान प्लेइंग XI में मौका मिलेगा?
Trending Photos
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) के लिए ये साल का साल शानदार रहा. उन्होंने 13 फरवरी 2021 को इंग्लैंड (England) के खिलाफ चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में डेब्यू किया था और महज 5 टेस्ट मैचों में 35 से ज्यादा विकेट हासिल करते हुए तहलका मचा दिया, लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या उन्हें दक्षिण अफ्रीकी टूर (South Africa Tour) के दौरान प्लेइंग XI में मौका मिलेगा?
इतने सालों तक घंटों की कड़ी मेहनत के दौरान अक्षर पटेल (Axar Patel) का सपना हमेशा बेस्ट प्रदर्शन करना था और इंग्लैंड (England) के बाद अब न्यूजीलैंड (New Zealand) जैसी टीमों के खिलाफ क्रिकेट के बड़े मंच पर ऐसा करके वह काफी खुश हैं.
अक्षर पटेल (Axar Patel) 2021 में डेब्यू से पहले सालों तक ज्यादातर एक अन्य बायें हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की छाया में बने रहे थे लेकिन उन्होंने अब अपने 5वें टेस्ट में 36 विकेट चटका लिए हैं.
यह पूछने पर कि वह इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट में 27 विकेट से शुरू हुए इस साल को किस तरह देखेंगे तो उन्होंने कहा कि यह निश्चित रूप से एक सपना ही है. अक्षर ने कहा, ‘सचमुच में ये मेरे लिए ड्रीम ईयर रहा है, आप ऐसा कह सकते हैं. इंग्लैंड सीरीज में मैंने जिस तरह से गेंदबाजी की और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जिस तरह से जा रही है और इस बीच में आईपीएल भी था तो मैं कह सकता हूं कि ये निजी तौर पर मेरे लिये काफी अच्छा साल रहा है.’
अक्षर पटेल (Axar Patel) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 52 और नाबाद 41 रन की पारी खेली. उन्होंने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘मेरी कोशिश लगातार सुधार करने की है और यह देखना कि मुझे किस क्षेत्र में बेहतर करने की जरूरत है. इतने सालों में जितनी मेहनत की, उसका नतीजा आखिर में इस साल मिल गया.’
मौजूदा मुंबई टेस्ट में खेली गई उनकी 2 अहम पारियों ने उन्हें भरोसा दिला दिया है कि घरेलू हालात में उनकी, रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की तिकड़ी पूर्ण रूप से ऑलराउंडर के तौर पर खेल सकती है.
अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कहा, ‘बल्लेबाजी कोच (विक्रम राठौड़) और टीम मैनेजमेंट को मेरी बल्लेबाजी क्षमता पर भरोसा है और उन्होंने हमेशा मुझे कहा है कि ‘तुम कर सकते हो’। इससे पहले जब मुझे मौका मिला तो मैं शुरुआत को अच्छे स्कोर तक नहीं ले जा सका लेकिन इस बार मैंने ऐसा कर दिया.’
अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कहा, ‘मेरी बल्लेबाजी से टीम को फायदा मिल रहा है और अगर आप मुझे, जड्डू और ऐश भाई को बतौर ऑलराउंडर खेलते देखो तो इससे हमारे बल्लेबाजों से थोड़ा दबाव कम हो जायेगा इसलिए ये अच्छा संकेत है. अगर मैं योगदान करना जारी रखूंगा, यह मेरे और मेरी टीम के लिए अच्छा है.’
इन शानदार प्रदर्शनों के बावजूद अक्षर पटेल (Axar Patel) जानते हैं कि दक्षिण अफ्रीका सीरीज पर उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है. उन्होंने कहा, ‘टीम मैनेजमेंट हमसे चर्चा करता है और हमें बताता है कि हम टीम कॉम्बिनेशन में फिट होते हैं या नहीं. टीम के लिए जो भी प्राथमिकता होती है, वो किया जाता है. हम खुद को कहते हैं कि हमें अपने रोजमर्रा की प्रैक्टिस पर ध्यान रखना चाहिए और हम कैसे सुधार सकते हैं.’
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में अक्सर फास्ट पिचें तैयार की जाती है ऐसे में प्लेइंग इलेवन में स्पिनर्स को ज्यादा मौके नहीं मिलते. हमने पिछले इंग्लैंड (England) टूर क दौरान देखा है कि सीनियर स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को भी बेंच पर बैठना पड़ा था क्योंकि इंग्लिश सरजमीं पर भी तेज विकेट होते हैं.