SA vs PAK: बाबर आजम की थकी आंखों को सुकून, 22 पारी बाद ठोका अर्धशतक, मिला रिजवान का साथ
Advertisement
trendingNow12566186

SA vs PAK: बाबर आजम की थकी आंखों को सुकून, 22 पारी बाद ठोका अर्धशतक, मिला रिजवान का साथ

SA vs PAK: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम कई महीनों से रेडार पर हैं. टीम में उनके स्पॉट पर भी तलवार लटकी नजर आ रही थी. लेकिन अब बाबर की थकी आंखो को सुकून मिल गया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार हाफ सेंचुरी ठोकी. 

 

Babar Azam

SA vs PAK: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम कई महीनों से रेडार पर हैं. टीम में उनके स्पॉट पर भी तलवार लटकी नजर आ रही थी. लेकिन अब बाबर की थकी आंखो को सुकून मिल गया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार हाफ सेंचुरी ठोकी. इससे पहले टी20 सीरीज और पहले वनडे बाबर की फुस्स साबित हुए, जिसके बाद उनकी फॉर्म और स्पॉट के चर्चे तेज हो गए थे. 

अफ्रीका ने जीता था टॉस

साउथ अफ्रीका ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले लिया. जीत की लय बरकरार रखने के लिए पाकिस्तान ने सूझ-बूझ भरी बैटिंग की. हालांकि, टीम को पहला झटका महज 5 के स्कोर पर ही लग गया था. लेकिन तीसरे नंबर पर उतरे बाबर आजम ने मोर्चा संभाला. बाबर ने खूंटा गाड़ा और 73 रन की पारी खेली. लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 76.84 का ही रहा. उन्होंने 95 गेंद में 7 चौकों की मदद से इतने रन बनाए. बाबर के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट की 22 पारियों के बाद अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं. 

रिजवान की बेहतरीन बैटिंग

टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान एक बार फिर अपनी जिम्मेदारी निभाते नजर आए. उन्होंने बाबर को पूरा सपोर्ट दिया. रिजवान ने 82 गेंद में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 80 रन की जोरदार पारी खेली और मैच में जान डाल दी. इतना ही नहीं, छठे नंबर पर उतरे कामरान गुलाम ने भी अफ्रीका को जख्म दिया और महज 32 गेंद में ताबड़तोड़ 63 रन ठोक दिए. इन पारियों की बदौलत पाकिस्तान टीम ने अफ्रीका को 329 रन का पहाड़नुमा लक्ष्य दे दिया है. 

ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: टीम इंडिया को राहत, सीरीज से बाहर विराट का 'दुश्मन', ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी टेंशन

पाकिस्तान का शानदार आगाज

पाकिस्तान ने टी20 सीरीज गंवाने के बाद वनडे सीरीज का आगाज शानदार अंदाज में किया है. टीम ने पहले वनडे में शानदार जीत दर्ज की थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि टी20 सीरीज का जख्म रिजवान एंड कंपनी भरने में कामयाब हो पाती है या नहीं.

Trending news