T20 WC: आखिरी ओवर में हर गेंद पर चाहिए था NED को चौका, बांग्लादेश ने इस तरह दर्ज की टी20 वर्ल्ड कप की अपनी पहली जीत
Advertisement
trendingNow11409186

T20 WC: आखिरी ओवर में हर गेंद पर चाहिए था NED को चौका, बांग्लादेश ने इस तरह दर्ज की टी20 वर्ल्ड कप की अपनी पहली जीत

BAN vs NED, T20 WC: बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड के पहले मैच में नीदरलैंड को 9 रन से हराया. बांग्लादेश ने 8 विकेट पर 144 रन बनाए, जिसके बाद नीदरलैंड टीम 135 के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई. 

Ban vs ned (ICC Twitter)

Bangladesh vs Netherlands, T20 World Cup: बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप में जीत से आगाज किया और सोमवार को इस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में नीदरलैंड को 9 रन से मात दी. शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 144 रन बनाए. इसके बाद नीदरलैंड टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 135 के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई. एक वक्त मैच रोमांचक स्थिति में था, आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए 32 रन की जरूरत थी. बांग्लादेश के गेंदबाजों ने फिर दम दिखाते हुए 22 रन दिए और 9 रन से मैच जीत लिया.

बड़ा स्कोर नहीं बना सका बांग्लादेश

होबार्ट में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश की की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन स्कोर बड़ा नहीं बना. सौम्य सरकार और नजमुल शंटो ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने 5 ओवर में 43 रन जोड़े. फिर विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और 76 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन में थी. टीम के लिए अफीफ हुसैन ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. उन्होंने 27 गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्के जड़े. उनके अलावा शंटो ने 20 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 25 रन का योगदान दिया. पॉल वान मीकेरेन ने 21 रन देकर दो विकेट झटके. बास डे लीडे को भी दो विकेट मिले.

नीदरलैंड ने 15 रन तक गंवाए 4 विकेट

145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड ने अपने चार विकेट 15 रन तक गंवा दिए थे. भला हो कोलिन एकरमैन का जिन्होंने एक छोर संभाले रखा और अकेले दम पर टीम को टारगेट तक पहुंचाने के लिए संघर्ष करते रहे. वह नंबर-4 पर बल्लेबाजी को उतरे और टीम के 9वें विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे. उन्होंने 48 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के जमाते हुए 62 रन बनाए. 

तस्कीन का धमाल

नीदरलैंड को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 32 रन की जरूरत थी. मुस्ताफिजुर रहमान ने अपने चौथे (पारी के 19वें ओवर) में केवल 8 रन दिए, जिसमें 2 वाइड भी शामिल रहीं. इससे अंतिम ओवर में नीदरलैंड पर दबाव आ गया. अंतिम 6 गेंदों पर जीत के लिए 24 रन चाहिए थे, लेकिन 14 ही रन बने. तस्कीन अहमद को मैन ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने 25 रन देकर 4 विकेट झटके. हसन महमूद को 2 विकेट मिले.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news