IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. कानपुर टेस्ट के पहले ही दिन शुक्रवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में एक बड़ा बवाल देखने को मिला है.
Trending Photos
IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के पहले दिन तब बवाल हो गया जब बांग्लादेश के फैन टाइगर रॉबी को कथित तौर पर टीम इंडिया के कुछ फैंस द्वारा पीटने की खबर सामने आई. हालांकि, पुलिस ने इसे खारिज करते हुए सिरे से नकार दिया है. ACP अभिषेक पाण्डेय का कहना है कि शख्स के साथ मारपीट जैसा कुछ भी नहीं हुआ.
क्या बोली पुलिस?
इस पूरे मसले पर ACP अभिषेक पाण्डेय ने बयान देते हुए कहा, 'मैच के दौरान एक व्यक्ति जिसका नाम टाइगर है, उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई और तबीयत खराब होने पर मेडिकल टीम की मदद से उसे अस्पताल भेजा गया. अब उसकी तबीयत ठीक है और उसके साथ एक संपर्क अधिकारी को तैनात किया गया है ताकि अगर उसे कोई परेशानी हो तो उसे तुरंत मदद मुहैया कराई जा सके. उसके साथ मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई है.'
— ANI (@ANI) September 27, 2024
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, एक बांग्लादेशी फैन खुद को 'सुपर फैन रॉबी’ बता रहा है. वह इस घटना के समय बाघ की पोशाक पहने हुए था और स्टैंड सी में बैठा था. उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने कहा कि रॉबी घटनाओं का सटीक क्रम नहीं बता सका, लेकिन वह दर्द से परेशानी में था. मीडिया से बातचीत के दौरान उसने संकेत दिया कि झगड़े के दौरान उसे पेट में मुक्का मारा गया था. अधिकारी ने कहा, ‘वह जब स्टैंड से बाहर आया तब दर्द से कराह रहा था. वह अचेत होने लगा था. उसे बैठने के लिए कुर्सी दी गई, लेकिन वह गिर गया.’ स्टेडियम में मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि फैंस को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की गई और उसके लिए एम्बुलेंस बुलाई गई. अधिकारी ने कहा, ‘हमें नहीं पता कि उसे किसी ने मारा था या नहीं. प्रशंसकों पर नजर रखने के लिए उस स्टैंड में एक कांस्टेबल है. हम समझ नहीं पाए कि वह क्या कह रहा था. शायद वह दर्द में था. एम्बुलेंस को आने में कुछ समय लग रहा था. इसलिए स्टेडियम की मेडिकल टीम उसे नजदीकी सुविधा केंद्र में ले गई.’
अस्पताल में भर्ती टाइगर रॉबी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह एक बयान दे रहा है. इस फैन ने कहा, 'मेरी तबीयत खराब हो गई और पुलिस मुझे अस्पताल ले आई और मेरा इलाज किया जा रहा है.' पूरा वीडियो आप नीचे देखे सकते हैं.
— ANI (@ANI) September 27, 2024