पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. आखिरी दिन मुकाबले को कोई भी टीम जीत सकती है. मुकाबले के ड्रॉ पर खत्म होने की भी पूरी संभावना है. हालांकि, देखने वाली बात यह होगी कि क्या बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को पहली बार टेस्ट में मात दे पाएगी.
Trending Photos
PAK vs BAN 1st Test : पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. आखिरी दिन मुकाबले को कोई भी टीम जीत सकती है. मुकाबले के ड्रॉ पर खत्म होने की भी पूरी संभावना है. हालांकि, देखने वाली बात यह होगी कि क्या बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को पहली बार टेस्ट में मात दे पाएगी. मुशफिकुर रहीम ने 191 रन की शानदार पारी खेलने के साथ ही मेहदी हसन मिराज (77) के साथ 7वें विकेट के लिए 196 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की, जिससे बांग्लादेश ने चौथे दिन पहली पारी में 565 रन बनाए.
मुशफिकुर ने ठोका शतक
मुशफिकुर ने अपनी साढ़े आठ घंटे से अधिक की मैराथन पारी के दौरान 341 गेंद में एक छक्का और 22 चौके जड़कर बांग्लादेश को पहली पारी में 117 रन की बड़ी बढ़त दिलायी. यह बांग्लादेश का घर से बाहर तीसरा सबसे बड़ा स्कोर था. बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने घास वाली पिच पर चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने की पाकिस्तान की योजना को विफल कर दिया. पिच बल्लेबाजी के लिए आसान दिख रही है.
पाकिस्तान ने गंवाया पहला विकेट
अपनी पहली पारी 6 विकेट के नुकसान पर 448 रन पर घोषित करने वाले पाकिस्तान ने दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज सैम अयूब का विकेट जल्दी खो दिया और स्टंप्स के समय उसका स्कोर एक विकेट पर 24 रन था. टीम अब भी बांग्लादेश से 94 रन पीछे है. अब्दुल्ला शफीक 12 रन जबकि कप्तान शान मसूद 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. मुशफिकुर ने टेस्ट करियर की अपनी 11वीं शतकीय पारी के दौरान मैदान की हर दिशा में शॉट लगाए. उनकी मैराथन पारी दिन के अंतिम सत्र में समाप्त हुई, जब उन्होंने खुर्रम शहजाद की गेंद पर स्क्वायर कट के प्रयास में विकेट के पीछे कैच दे दिया.
मेहदी ने भी की शानदार बैटिंग
मुशफिकुर का साथ आठवें नंबर के बल्लेबाज मेहदी ने दिया. दोनों के बीच 196 रन की साझेदारी के दौरान पाकिस्तान के चारों तेज गेंदबाजों को गर्मी और नमी वाली परिस्थितियों में कड़ी मेहनत करने पर मजबूर कर दिया. यह पाकिस्तान के खिलाफ किसी टेस्ट में 7वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी. इससे पहले यह रिकॉर्ड रिचर्ड हेडली और वॉरेन लीज के नाम था. न्यूजीलैंड की इस जोड़ी ने 48 साल पहले (1976 में) कराची में पाकिस्तान के खिलाफ 186 रन की साझेदारी की थी.
क्या बांग्लादेश रचेगा इतिहास?
पाकिस्तान की टीम अभी भी 94 रन पीछे है. 5वें दिन के पहले सेशन में अगर बांग्लादेश के गेंदबाज पाकिस्तान को ऑलआउट करने में सफल रहे तो टेस्ट में इतिहास रचता नजर आ सकता है. बांग्लादेश पाकिस्तान को आज तक टेस्ट में हरा नहीं पाया है. ऐसे में 5वें दिन का खेल रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.