'युगों की लड़ाई...', विराट-यशस्वी का जलवा, टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के अखबारों ने चौंकाया
Advertisement
trendingNow12510716

'युगों की लड़ाई...', विराट-यशस्वी का जलवा, टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के अखबारों ने चौंकाया

India tour of Australia, Border Gavaskar Trophy 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने में 10 दिन का समय बाकी है. 22 नवंबर को पर्थ में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी. इसके बाद 6 दिसंबर से एडिलेड में दूसरा, 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में तीसरा, 26 दिसंबर से मेलबर्न में चौथा और 3 जनवरी से सिडनी पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा.

'युगों की लड़ाई...', विराट-यशस्वी का जलवा, टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के अखबारों ने चौंकाया

India tour of Australia, Border Gavaskar Trophy 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने में 10 दिन का समय बाकी है. 22 नवंबर को पर्थ में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी. इसके बाद 6 दिसंबर से एडिलेड में दूसरा, 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में तीसरा, 26 दिसंबर से मेलबर्न में चौथा और 3 जनवरी से सिडनी पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों से टीम के साथ नहीं गए हैं और वह पर्थ टेस्ट से दूर रह सकते हैं.

वर्चस्व कायम रखने पर नजर

टीम इंडिया की नजर ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी सीरीज जीतने पर नजर है. इससे पहले उसने 2018-19 और 2020-21 में ऐतिहासिक सफलता हासिल की थी. भारत 2014 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी टेस्ट सीरीज में नहीं हारा है. इस दौरान 4 सीरीज में टीम को जीत हासिल हुई है. उसकी नजर एक और सीरीज में जीत के साथ इस क्रम को आगे बढ़ाने पर होगी. पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय खिलाड़ियों का जलवा ऑस्ट्रेलिया के अखबारों में देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर की मैराथन पारी...बेदी-भागवत का जादू, 10 हार के बाद ऑस्ट्रेलिया में ऐसे मिली थी पहली जीत

अखबारों में क्या छपा?

वहां के अखबारों ने भारतीय फैंस को लुभाने के लिए हिंदी और पंजाबी में अपनी बात लिखी है.  इसके अलावा हिंदी में विज्ञापन भी दिया गया है. ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टर और क्रिकेट बोर्ड को भारत के खिलाफ सीरीज से ज्यादा से ज्यादा कमाई की उम्मीद है. 'द डेली टेलीग्राफ' ने विराट कोहली की बड़ी तस्वीर लगाई. उसने सीरीज के बारे में विस्तार से बताया है. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह थी कि उसने हिंदी में भी हेडिंग लिखा है. उसने लिखा, 'युगों की लड़ाई.' इसके अलावा उसने यशस्वी जायसवाल की तस्वीर लगाकर पंजाबी में लिखा, 'द न्यू किंग.'

 

 

 

पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट खेलेंगे यशस्वी

यशस्वी का यह पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा है. वह शानदार फॉर्म में हैं और कंगारूओं के खिलाफ रन बरसाने के लिए बेताब हैं. दूसरी ओर, विराट कोहली होमग्राउंड पर पिछली 10 पारियों में वह 21.3 के औसत से 192 रन ही बना पाए हैं. वह खराब फॉर्म में हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उनका रिकॉर्ड शानदार है. ऐसे में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. उनके पास फॉर्म में वापस आने का सुनहरा मौका है.

ये भी पढ़ें: OPINION: गुस्सा तो गौतम गंभीर की नाक पर रहता है, तारीफ भी करते हैं तो लगता है गरिया रहे हों

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड

कंगारूओं के खिलाफ कोहली ने 2011 से लेकर अब तक 25 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उनका औसत 47.48 का रहा है. विराट ने 2042 रन बनाए हैं. उनके खाते में 8 शतक और 5 अर्धशतक हैं. कोहली का हाईएस्ट स्कोर 186 रन है. अगर ऑस्ट्रेलिया में उनके रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने 13 मैचों में हिस्सा लिया है. इस दौरान 54.08 की औसत से 1352 रन बनाए हैं. उन्होंने कंगारूओं के खिलाफ 8 में से 6 शतक उसके ही मैदान पर लगाए हैं. इससे उनके वर्चस्व को समझा जा सकता है.

Trending news