आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है. पहला मैच सीएसके और केकेआर के बीच खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले ही बीसीसीआई ने क्रिकेट फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है. यहां खेलने पर प्लेयर्स को पैसा और शौहरत दोनों ही मिलती हैं. आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है, लेकिन इससे पहले ही बीसीसीआई (IPL) ने क्रिकेट फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है.
मुंबई में शनिवार से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इस साल दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैचों का आनंद ले पाएंगे. आयोजकों ने बुधवार को बताया कि स्टेडियम की कुल क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति मिल गई है. फैंस के लिए ये किसी भी तोहफे से कम नहीं है. मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगा. आईपीएल की विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘यह मैच एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, क्योंकि महामारी के कारण संक्षिप्त अंतराल के बाद आईपीएल प्रशंसकों का स्टेडियम में फिर से स्वागत करेगा.’
विज्ञप्ति के अनुसार ‘मुंबई, नवी मुंबई और पुणे के स्टेडियमों में मैच खेले जाएंगे, जिसमें कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार स्टेडियम की क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैच देख पाएंगे.’ आईपीएल में दो नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के जुड़ने से इस सत्र में कुल 74 मैच होंगे. लीग चरण के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री बुधवार से शुरू होगी.
आईपीएल 2022 के शुरुआती मैच पिछले साल की फाइनलिस्ट टीम चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स 7वीं बार सीजन का ओपनिंग मैच खेलेगी. इससे पहले दोनों ही टीमों ने 6-6 ओपनिंग मैच खेले है.
प्रत्येक टीम पांच टीमों से दो बार खेलेगी, जबकि शेष चार टीमों का सामना केवल एक बार करना होगा. यह तय करने के लिए कि कौन सी टीमें किसके खिलाफ खेलेंगी, टीमों को दो आभासी समूहों में विभाजित किया गया है, जो कि आईपीएल चैंपियंस का ताज पहनाए जाने की संख्या के आधार पर टीमों को टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने की संख्या के आधार पर विभाजित किया गया है.
(इनपुट: भाषा)