सुरेश रैना-विजय समेत 6 खिलाड़ियों को झटका, BCCI ने छीना ‘करार’; 4 की नई एंट्री, देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow1504678

सुरेश रैना-विजय समेत 6 खिलाड़ियों को झटका, BCCI ने छीना ‘करार’; 4 की नई एंट्री, देखें लिस्ट

बीसीसीआई ने 2018-19 के अनुबंध में पंत, रायडू, खलील समेत 4 नए खिलाड़ियों को शामिल किया है. करुण नायर समेत 6 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है.

सुरेश रैना (बाएं) ने पिछले साल जुलाई और मुरली विजय ने दिसंबर के बाद भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार देर रात को 2018-19 के लिए खिलाड़ियों के नए अनुबंध का ऐलान कर दिया. इस लिस्ट के जारी होने से सुरेश रैना समेत कम से कम छह खिलाड़ियों को झटका लगा है. इन खिलाड़ियों को इस बार नए अनुबंध सूची से बाहर कर दिया गया है. पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल समेत उन खिलाड़ियों को भी निराश होना पड़ा है, जिन्हें उम्मीद रही होगी कि शायद इस बार लिस्ट में उनका नंबर लग जाए. 

बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों को चार अलग-अलग राशि दी जाती है. A+ ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपए सालाना मिलते हैं. इसी तरह A ग्रेड के खिलाड़ियों का सालाना करार 5 करोड़ रुपए का होता है.  ग्रेड B के लिए 3 करोड़ और ग्रेड C के लिए 1 करोड़ रुपए की कॉन्ट्रैक्ट फीस होती है. 

यह भी पढ़ें: Badminton: साइना और श्रीकांत ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में, साई प्रणीत हारे

इन छह खिलाड़ियों को लगा झटका 
बीसीसीआई (BCCI) ने नए अनुबंध में 25 खिलाड़ियों को शामिल किया है. पिछले अनुबंध में 27 खिलाडी शामिल थे. पिछले साल के अनुबंध में शामिल सुरेश रैना(Suresh Raina), पार्थिव पटेल (Parthiv Patel), जयंत यादव (Jayant Yadav), अक्षर पटेल (Axar Patel), करुण नायर (Karun Nair) और मुरली विजय (Murali Vijay) को शामिल नहीं किया है. 

ये चार खिलाड़ी रहे फायदे में 
बीसीसीआई ने अपने नए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में चार नए खिलाड़ियों को जगह दी है. इनमें से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सबसे अधिक फायदा हुआ है. उन्हें सीधे ए ग्रेड में शामिल किया गया है. पंत के अलावा अंबाती रायडू (Ambati Rayudu), हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) और खलील अहमद (Khaleel Ahmed) अनुबंध सूची में शामिल होने वाले तीन अन्य खिलाड़ी हैं. इन तीनों को ग्रेड सी में जगह दी गई है. 

fallback

बीसीसीआई ने इस बार ए प्लस श्रेणी में सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रखा है. पिछली बार पांच खिलाड़ी इस ग्रेड में थे. इस बार शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को इस ए प्लस ग्रेड से बाहर कर दिया गया है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को पिछले साल की तरह इस बार भी ए प्लस ग्रेड में बरकरार रखा गया है. 

Trending news