IPL Title Sponsor: विश्व की सबसे अमीर टी20 लीग आईपीएल को अगले सीजन के लिए एक नया टाइटल स्पॉन्सर मिल सकता है. बीसीसीआई ने मंगलवार को आईपीएल के 2024-2028 सीजन के 'टाइटल प्रायोजक अधिकारों' के लिए टेंडर जारी करने की जानकारी दी.
Trending Photos
IPL Title Sponsor: दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग यानी आईपीएल में बड़ा बदलाव हो सकता है. ये बदलाव उसके टाइटल स्पॉन्सर के तौर पर होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने लीग के टाइटल स्पॉन्सर को लेकर नया टेंडर मंगलवार को निकाल दिया. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अगले सीजन से 'टाटा आईपीएल' नहीं कहा जाएगा.
BCCI ने निकाला टेंडर
प्रतिष्ठित टी20 लीग आईपीएल को अगले सीजन के लिए एक नया शीर्षक प्रायोजक (Title Sponsor) मिलने की संभावना है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल के 2024-2028 सीजन के 'टाइटल प्रायोजक अधिकारों के लिए टेंडर जारी करने की जानकारी दी. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, 'इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की गवर्निंग काउंसिल लीग के सीजन 2024-2028 के टाइटल स्पॉन्सर अधिकार प्राप्त करने के लिए प्रतिष्ठित संस्थाओं से बोलियां आमंत्रित करती है.'
2024 के अंत तक था टेंडर
आईपीएल टाइटल स्पॉन्सर के लिए टाटा ग्रुप के साथ कॉन्ट्रैक्ट 2024 सीजन के अंत तक वैध था और बीसीसीआई ने अब इसके लिए नए टेंडर निकाले हैं. हालांकि, ये ध्यान रखना जरूरी है कि यदि भारतीय समूह दोबारा बोली लगाता है तो वह अब भी चार साल की अवधि के लिए वापसी कर सकता है.
8 जनवरी है आखिरी तारीख
भारत और पड़ोसी मुल्क चीन के बीच राजनीतिक तनाव के कारण 'वीवो' कंपनी के हटने के बाद टाटा समूह ने ड्रीम-11 से टाइटल स्पॉन्सरशिप ली थी. इसने 2021 में चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो का स्थान लिया. निविदा के लिए निमंत्रण (ITT) 8 जनवरी 2024 तक खरीद के लिए उपलब्ध रहेगा. निविदा प्रक्रिया के लिए विस्तृत नियम और शर्तें, जिनमें पात्रता आवश्यकताएं, बोली जमा करने की प्रक्रिया, अधिकार और दायित्व आदि शामिल हैं, आईटीटी में शामिल हैं. ये सभी फीस मिलने के बाद उपलब्ध कराए जाएंगे, जो कि 5 लाख रुपये+जीएसटी (नॉन रिफंडेबल) है.