Jay Shah: ICC में बढ़ी BCCI की ताकत, जय शाह को मिली ये अहम जिम्मेदारी; बार्कले चुने गए चेयरमैन
Advertisement
trendingNow11437832

Jay Shah: ICC में बढ़ी BCCI की ताकत, जय शाह को मिली ये अहम जिम्मेदारी; बार्कले चुने गए चेयरमैन

ICC chairman Greg Barclay: न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले को ICC का दोबारा चेयरमैन चुन लिया गया है. वहीं, BCCI के सचिव जय शाह ICC की ताकतवर फाइनेंस एंड कमर्शियल अफेयर्स कमिटी के प्रमुख बन गए हैं. 

Twitter

BCCI secretary Jay Shah: न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले को सर्वसम्मति से दूसरे कार्यकाल में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का चेयरमैन चुना गया. बोर्ड बैठक में बार्कले के अलावा BCCI सचिव जय शाह को ICC की ताकतवर फाइनेंस एंड कमर्शियल अफेयर्स कमिटी का प्रमुख चुना गया है. बार्कले का कार्यकाल 2 साल का होगा. Zimbabwe के तावेंग्वा मुकुहलानी के नाम वापस लेने के बाद बार्कले को निर्विरोध चुना गया. ICC बोर्ड ने बार्कले के पूर्ण समर्थन की पुष्टि की.

जय शाह को मिली जिम्मेदारी 

जय शाह को ICC की सबसे महत्वपूर्ण समिति की अध्यक्षता की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह समिति सभी बड़े वित्तीय नीतिगत फैसले करती है, जिसके बाद ICC बोर्ड इन्हें मंजूरी देता है. वित्त एवं वाणिज्यिक मामलों की समिति का प्रमुख हमेशा ICC बोर्ड सदस्य होता है और शाह का चुना जाना स्पष्ट करता है कि वह आईसीसी बोर्ड में BCCI का प्रतिनिधित्व करेंगे.

राजस्व साझा करना है शामिल 

ICC सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘प्रत्येक सदस्य ने जय शाह को फाइनेंस एंड कमर्शियल अफेयर्स कमिटी के प्रमुख के तौर पर स्वीकार कर लिया. ICC चेयरमैन के अलावा यह समान रूप से ताकतवर उप समिति है.’ इस समिति के काम में सदस्य देशों के बीच राजस्व साझा करना शामिल है.

पिछले साल तक गांगुली थे सदस्य 

इस समिति के प्रमुख का पद एन श्रीनिवासन के दौर में भारत का हुआ करता था लेकिन शंशाक मनोहर के आईसीसी चेयरमैन के कार्यकाल में BCCI की ताकत काफी कम हो गई थी. बल्कि प्रशासकों की समिति के कार्यकाल में ऐसा भी समय आया था. जब बीसीसीआई का वित्त एवं वाणिज्यिक मामलों की समिति में कोई भी प्रतिनिधित्व नहीं था. BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली पिछले साल तक इस समिति के सदस्य थे.

क्रिकेट के केंद्र है भारत 

ICC सूत्र ने कहा, ‘भारत वैश्विक क्रिकेट का व्यावसायिक केंद्र है और 70 प्रतिशत से ज्यादा प्रायोजन इस क्षेत्र से आते हैं इसलिए जरूरी है कि आईसीसी की वित्त एवं वाणिज्यिक मामलों की समिति की अध्यक्षता हमेशा बीसीसीआई द्वारा ही की जानी चाहिए.’

बार्कले बने चेयरमैन 

ग्रेग बार्कले ने फिर से अपनी नियुक्ति पर कहा, ‘इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का फिर से चेमरमैन चुना जाना सम्मान की बात है और मैं अपने साथी आईसीसी निदेशकों को उनके समर्थन के लिए शुक्रिया करना चाहूंगा.’ बार्कले को नवंबर 2020 में आईसीसी चेयमरैन बनाया गया था. वह इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट के चेमरमैन और 2015 में आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप के निदेशक थे. उन्हें निर्विरोध चुना गया जिसका मतलब है कि 17 सदस्यीय बोर्ड में उन्हें बीसीसीआई (BCCI) का भी समर्थन प्राप्त था.

(इनपुट: भाषा)

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news