महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भारत के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शुमार हैं. सचिन तेंदुलकर का घर बांद्रा वेस्ट में पेरी क्रॉस रोड पर स्थित है. सचिन इसी बंगले में अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं. ये घर मास्टर ब्लास्टर ने साल 2007 में 39 करोड़ रुपए में खरीदा था.
Trending Photos
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भारत के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शुमार हैं. सचिन तेंदुलकर का घर बांद्रा वेस्ट में पेरी क्रॉस रोड पर स्थित है. सचिन इसी बंगले में अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं. ये घर मास्टर ब्लास्टर ने साल 2007 में 39 करोड़ रुपए में खरीदा था. सचिन तेंदुलकर का घर अक्सर चर्चा में रहता है. सचिन तेंदुलकर का ये घर 6000 स्कवायर फिट में बना हुआ है. घर में कई फ्लोर्स हैं साथ ही दो बेसमेंट हैं. घर में ही शानदार गार्डन भी है जिसे दुनिया भर के एक से एक नायाब पौधों से सजाया गया है.
बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने 15 नवंबर 1989 को अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था. 24 साल वर्ल्ड क्रिकेट में राज करने के बाद सचिन तेंदुलकर ने 14 नवंबर 2013 को अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34357 रन बनाए हैं और उनके इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए नामुमकिन के बराबर है. सचिन तेंदुलकर के आसपास भी कोई बल्लेबाज नहीं है.
यह बंगला 1926 में बनाया गया था
सचिन तेंदुलकर के बंगले की छत पर एक बगीचा है, साथ ही एक ग्लास ब्रिज और जिम भी मौजूद है. यह बंगला 1926 में बनाया गया था और पहले इसे दोराब विला के नाम से जाना जाता था. सचिन तेंदुलकर ने इसे साल 2007 में 39 करोड़ रुपये में खरीदा और 2011 में इसमें रहने चले गए. संपत्ति को फिर से बनाने के लिए आर्किटेक्ट पर विशेष तौर पर काम किया गया था. सचिन तेंदुलकर के बंगले से अरब सागर का नजारा दिखता है. सचिन तेंदुलकर के पास बांद्रा में एक अपार्टमेंट भी है जिसमें स्विमिंग पूल और जिम है.
सचिन के घर में है शानदार मंदिर
रीयल लाइफ में सचिन तेंदुलकर और उनका पूरा परिवार काफी धार्मिक है. ऐसे में सचिन ने अपने घर का एक बड़ा हिस्सा भगवान और मंदिर को समर्पित किया हुआ है. सचिन तेंदुलकर के घर का मंदिर वाकई बेहद शानदार है. तस्वीरें देखने के बाद साफ है कि सचिन तेंदुलकर के घर में इंटीरियर से लेकर फर्नीचर हर चीज बेहद खास है.
सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड्स
बता दें कि सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर के दौरान वनडे में 18,426 और टेस्ट में 15,921 रन बनाए हैं. सभी प्रारूपों को मिलाकर सचिन के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. 24 फरवरी 2010 को सचिन ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला दोहरा शतक जड़ा.