IND vs ENG: भुवनेश्वर कुमार को इंग्लैंड भेज सकती है BCCI, अंग्रेजों के खिलाफ मचाएंगे कहर
Advertisement

IND vs ENG: भुवनेश्वर कुमार को इंग्लैंड भेज सकती है BCCI, अंग्रेजों के खिलाफ मचाएंगे कहर

India vs England Test Series: भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड में टेस्ट में 19 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें दो बार उन्होंने पांच विकेट लिए हैं. स्विंग करने वाले गेंदबाजों के लिहाज से भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) उसी कैटेगरी में आते हैं, जिसमें जेम्स एंडरसन (James Anderson) हैं. 

Bhuvneshwar Kumar

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 4 अगस्त से 5 मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का आगाज ब्रिटेन की धरती पर होने जा रहा है. पहला टेस्ट मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका में वनडे और टी-20 सीरीज खेल रहे भुवनेश्वर कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ब्रिटेन भेजा जा सकता है. 

  1. भुवनेश्वर कुमार को इंग्लैंड भेज सकती है BCCI
  2. इंग्लैंड के खिलाफ मचाएंगे कहर भुवनेश्वर कुमार
  3. जेम्स एंडरसन की तरह महारथी है ये गेंदबाज 

भुवनेश्वर कुमार को इंग्लैंड भेज सकती है BCCI

टाइम्स आफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI भुवनेश्वर कुमार सहित तीन खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेज सकता है. भारत के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे बड़ा खतरा माना जा रहा है. 

इंग्लैंड के खिलाफ मचाएंगे कहर भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज हैं. भुवनेश्वर कुमार इंग्लैंड जाएंगे तो वह विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया की ताकत को दोगुना कर देंगे, जहां भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की बात करें तो वह जेम्स एंडरसन (James Anderson) की तरह स्विंग के महारथी हैं. इंग्लैंड की पिच पर जितनी स्विंग और सीम मिलती है, उसे देखते हुए भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को टीम इंडिया को मैच जिता सकते हैं.

जेम्स एंडरसन की तरह महारथी है ये गेंदबाज 

भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड में टेस्ट में 19 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें दो बार उन्होंने पांच विकेट लिए हैं. स्विंग करने वाले गेंदबाजों के लिहाज से भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) उसी कैटेगरी में आते हैं, जिसमें जेम्स एंडरसन (James Anderson) हैं. वह उस तरह के गेंदबाज हैं. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली जाएगी.  

BCCI के सीनियर अ​धिकारी ने दिया बयान 

BCCI के सीनियर अ​धिकारी ने कहा, 'हम देखें​गे कि क्या भुवनेश्वर कुमार सहित तीन खिलाड़ियों को तुरंत इंग्लैंड भेजने की जरूरत है.' इंग्लैंड दौरे पर गई 24 सदस्यीय टीम में से तीन खिलाड़ी चोट के कारण पहले ही बाहर हो चुके हैं. शुभमन गिल, आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के बाद बीसीसीआई जल्द ही उनका रिप्लेसमेंट भेज सकती है. इंग्लैंड जाने वाले खिलाड़ियों में से भुवनेश्वर भी एक हो सकते हैं.

Trending news