टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में अपने प्रदर्शन से हर क्रिकेट फैंस का दिल जीता है. अब वो टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं.
Trending Photos
पुणे: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच वनडे और टी-20 सीरीज के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वनर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का जलवा देखने को मिला. उन्होंने हाल में ही चोट से उबरने के बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी की है
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट अब भी उनकी प्राथमिकता है और वो आईपीएल 2021 (IPL 2021) में अपने वर्कलोड मैनेजमेंट पर नजर रखेंगे क्योंकि उनकी निगाहें इस साल इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर होने वाली टेस्ट सीरीज पर टिकी हैं.
यह भी पढ़ें- भारत के इस पूर्व कप्तान ने कहा, 'मैं सेलेक्टर होता तो अश्विन को ODI-T20I में मौका देता'
पिछले 2 सालों में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को चोटों से जूझना पड़ा. उन्होंने इंग्लैंड (England) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) में शानदार गेंदबाजी की और 6 विकेट हासिल किए.
भुवनेश्वर से पूछा गया कि क्या वह टेस्ट क्रिकेट में वापसी के बारे में सोच रहे हैं, तो उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर, टेस्ट क्रिकेट में वापसी मेरा लक्ष्य है. मैं लाल गेंद की क्रिकेट को ध्यान में रखकर तैयारी करूंगा. हालांकि टेस्ट मैचों के लिये किस तरह की टीम का चयन किया जाता है यह पूरी तरह से अलग सिनेरियो होगा.’
भारत की इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में सात रन और सीरीज में 2-1 से जीत के बाद भुवनेश्वर ने कहा, ‘आईपीएल के दौरान मेरा वर्कलोड मैनेजमेंट और प्रैक्टिस टेस्ट क्रिकेट को ध्यान में रखकर होगा क्योंकि मैं जानता हूं कि आगे काफी टेस्ट मैच खेले जाने हैं और मेरी तरजीह अब भी टेस्ट क्रिकेट है.’
भुवनेश्वर कुमार ने कहा, ‘इसलिए मैं टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ूंगा. लेकिन मैंने लंबे वक्त की प्लानिंग बंद कर दी हैं क्योंकि पूर्व में जब भी मैंने ऐसा किया तब चीजें मेरे अनुकूल नहीं रही. भले ही ऐसा चोट की वजह से हुआ हो या फॉर्म के कारण.’
भुवनेश्वर ने कहा, ‘लेकिन अपने वर्कलोड मैनेजमेंट पर मैं पूरा ध्यान दूंगा. इंग्लैंड दौर से पहले हमें काफी क्रिकेट खेलनी है और इसलिए मैं खुद को फिट रखना चाहूंगा. मैंने इन मैचों से जो चाहा वह हासिल किया लेकिन सुधार की हमेशा गुंजाइश रहती है फिर चाहे वो वैरीएशन हो या फिटनेस.’