आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ धमाकेदार जी दर्ज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए एक बुरी खबर आई है. शुरुआती मुकाबलों से बाहर रहने के बाद अब टी20 फॉर्मेट का स्टार बॉलर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.
Trending Photos
Wanindu Hasaranga : श्रीलंका के टी20 कप्तान और आईपीएल 2024 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा वानिंदु हसरंगा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. यह हैदराबाद टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है. हसरंगा बाईं एड़ी की चोट के कारण पूरे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन से बाहर हो गए हैं. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सीईओ एशले डी सिल्वा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, 'वह आईपीएल में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, क्योंकि उन्हें पोडियाट्रिस्ट से मिलने के बाद उन्हें रिहैब की जरूरत है.'
इस वजह से बाहर हुए हसरंगा
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सीईओ डी सिल्वा ने हसरंगा के बारे में बात करते हुए बताया, 'एड़ी में सूजन है और वह इंजेक्शन के साथ खेल रहा है. इसलिए उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले ठीक होने का का फैसला किया है और हमें इस साल आईपीएल को छोड़ने के अपने फैसले के बारे में सूचित किया है.' वानिंदु हसरंगा अपनी एड़ी की परेशानी के संबंध में विशेषज्ञ की सलाह लेने के लिए दुबई जाएंगे. हसरंगा को हैदराबाद ने आईपीएल ऑक्शन में 1.5 करोड़ में खरीदा था.
टी20 फॉर्मेट में शानदार हैं आंकड़े
हसरंगा के टी20 फॉर्मेट में शानदार आंकड़े हैं. उन्होंने अब तक 172 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 241 विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं. उनका इस फॉर्मेट में बेस्ट स्पेल 9 र देकर 6 विकेट था. सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं उन्होंने इस फॉर्मेट में बल्ले से भी कमाल किया है. उनके नाम टी20 फॉर्मेट में 2010 रन हैं. इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 77 रन है.
मुंबई के खिलाफ रचा इतिहास
हैदराबाद की टीम ने इस सीजन के अपने दूसरे मैच में मुंबई इंडिंयस के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था. टीम के बल्लेबाजों ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 277 रन का पहाड़ सा स्कोर लगा दिया था. यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी रहा. मुंबई इंडियंस की टीम इस बड़े टारगेट को चीज करने में कामयाब नहीं हो सकी. हैदराबाद की टीम अभी तक खेले 2 मैचों में 1 हार और 1 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है.