IND vs AUS: शुभमन गिल नहीं, तीसरे वनडे में ये होगा रोहित का ओपनिंग पार्टनर! सामने आया बड़ा अपडेट
Advertisement
trendingNow11887697

IND vs AUS: शुभमन गिल नहीं, तीसरे वनडे में ये होगा रोहित का ओपनिंग पार्टनर! सामने आया बड़ा अपडेट

IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वापसी करेंगे. वह ओपनिंग का जिम्मा भी संभालेंगे. हालांकि उनका ओपनिंग पार्टनर शुभमन गिल नहीं, बल्कि एक युवा खिलाड़ी होगा.

IND vs AUS: शुभमन गिल नहीं, तीसरे वनडे में ये होगा रोहित का ओपनिंग पार्टनर! सामने आया बड़ा अपडेट

IND vs AUS 3rd ODI, Playing 11 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा वनडे (India vs Australia) राजकोट में 27 सितंबर को खेला जाना है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मैच से टीम में वापसी करेंगे. रोहित सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों का हिस्सा नहीं थे और उन्हें कुछ अन्य सीनियर खिलाड़ियों के साथ आराम दिया गया था. रोहित राजकोट में होने वाले इस वनडे मैच में ओपनिंग का जिम्मा भी संभालेंगे. हालांकि उनका ओपनिंग पार्टनर शुभमन गिल (Shubman Gill) नहीं, बल्कि एक युवा खिलाड़ी होगा.

क्लीन स्वीप है लक्ष्य

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के शुरुआती दोनों वनडे जीते हैं. अब उसका लक्ष्य तीसरा वनडे जीतकर 3-0 से क्लीन स्वीप करना है. राजकोट के एससीए स्टेडियम में 27 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें उतरेंगी. रोहित शर्मा बतौर कप्तान टीम इंडिया में लौटेंगे. इससे पहले केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम की कमान संभाली और ऑस्ट्रेलिया को दोनों वनडे में हराया.

बदलेगा रोहित का ओपनिंग पार्टनर

इस बीच बड़ा अपडेट है कि शुभमन गिल तीसरे वनडे में रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर नहीं होंगे. उनकी जगह ये जिम्मेदारी ईशान किशन (Ishan Kishan) संभालेंगे. सीरीज के शुरुआती दोनों वनडे में रोहित की गैर-मौजूदगी में शुभमन गिल के साथ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने ओपनिंग की. एक और अपडेट है कि अक्षर पटेल (Axar Patel) भी मौजूदा सीरीज का अंतिम मैच खेलने के लिए फिट नहीं हैं. 

इन खिलाड़ियों की भी वापसी

रोहित के अलावा धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी टीम में वापसी करेंगे. मोहाली और इंदौर में आसान जीत दर्ज करने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है. तीसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी और वह केएल राहुल की जगह टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. उनके अलावा कुलदीप यादव की भी टीम में वापसी होगी.

Trending news