BGT का अटूट रिकॉर्ड! स्मिथ और कोहली में हुई थी 'महाजंग', इस बार जो जीता वही सिकंदर
Advertisement
trendingNow12500551

BGT का अटूट रिकॉर्ड! स्मिथ और कोहली में हुई थी 'महाजंग', इस बार जो जीता वही सिकंदर

BGT: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की 3-0 से हार का मुद्दा तूल पकड़ता नजर आ रहा है. घरेलू मैदान पर रोहित एंड कंपनी की हालत देख फैंस को बॉर्डर गावस्कर सीरीज (BGT) की चिंता सता रही है. लेकिन याद दिला दें 'जहां मैटर बड़े होते हैं वहां विराट कोहली खड़े होते हैं.' ऐसा ही कुछ 2014-15 में देखने को मिला था जब कोहली और स्मिथ रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी थी. 

 

Virat Kohli and Steve Smith

India vs Australia: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की 3-0 से हार का मुद्दा तूल पकड़ता नजर आ रहा है. घरेलू मैदान पर रोहित एंड कंपनी की हालत देख फैंस को बॉर्डर गावस्कर सीरीज (BGT) की चिंता सता रही है. लेकिन याद दिला दें 'जहां मैटर बड़े होते हैं वहां विराट कोहली खड़े होते हैं.' ऐसा ही कुछ 2014-15 में देखने को मिला था जब कोहली और स्मिथ रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी थी.

भारत ने किया था ऑस्ट्रेलिया दौरा

विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 2014-15 बॉर्डर गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया. इस दौरान कोहली टीम के 'वन मैन आर्मी' साबित हुए थे. इस सीरीज में विराट के बल्ले से रनों की बौछार देखने को मिली थी. 4 मैच की सीरीज में विराट कोहली ने 4 शतक और 1 अर्धशतक जमाया. उन्होंने 4 मैच में 692 रन ठोके और इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज साबित हुए. 

स्टीव स्मिथ ने छीन लिया ये ताज

इसी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ भी पीक पर नजर आए थे. उन्होंने विराट कोहली को शानदार अंदाज में टक्कर दी. स्मिथ ने भी 4 मैच की सीरीज में 4 शतक और 2 अर्धशतकीय पारी खेली. स्मिथ ने 4 मैच की सीरीज में 769 रन ठोके और इस सीरीज के इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज साबित हुए. उन्होंने रिकी पोटिंग (706) के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया था. 

ये भी पढ़ें.. मोहम्मद शमी की बेटी का होगा 'बाल विवाह'? दूल्हे की खोज में हसीन जहां, इंस्टाग्राम पर किया हैरतअंगेज पोस्ट

भारत को मिली थी हार

विराट कोहली के दमदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया को इस सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, इसके बाद लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. अब एक बार फिर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और कंगारू टीम सालों बाद इस ट्रॉफी पर कब्जा करने की फिराक में है. बॉर्डर गावस्कर सीरीज से पहले विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया में इस बार कोहली का बल्ला हल्ला बोलता है या नहीं. 

Trending news