मलिंगा शामिल हुए इस एलीट क्लब में, इन दो भारतीयों का है पहले से नाम
Advertisement
trendingNow1339806

मलिंगा शामिल हुए इस एलीट क्लब में, इन दो भारतीयों का है पहले से नाम

श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने 534 विकेट लेकर दुनिया के सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज है, जबकि चामिंडा वास ने 400 विकेट हासिल किए हैं.

300 से ज्यादा विकेट लेने वालों की फेहरिस्त में भारत के दो गेंदबाज भी शामिल

नई दिल्ली : भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया चौथा वनडे लसिथ मलिंगा के लिए भी बेहद खास रहा. श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने वनडे में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए हैं. मलिंगा के लिए ये मैच और खास इसलिए भी बन गया क्योंकि वे खुद कप्तानी कर रहे थे. इसके अलावा मलिंगा का 300वां शिकार टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बने. कोहली के बाद मैदान पर आए हार्दिक पांड्या ने भी मलिंगा को बधाई दी. लसिथ मलिंगा ने जब विराट कोहली को आउट किया तो यह उनके एकदिवसीय करियर का 300वां वनडे विकेट था. खेल भावना का सम्मान करते हुए उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई देने के लिए रोहित शर्मा ने आगे बढ़कर उन्हें गले लगा लिया.

VIDEO : विराट बने 300वां शिकार तो रोहित ने खुशी से मलिंगा को लगा लिया गले

विराट कोहली का विकेट लेने के साथ ही लसिथ मलिंगा 300 विकेट लेने वाले दुनिया के 11वें गेंदबाज बन गए हैं, जबकि श्रीलंका के वह चौथे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 300 या 300 से अधिक विकेट हासिल किया हो. श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को एक जमाने में खतरनाक गेंदबाजों में गिना जाता था. 203 मैचों में उन्होंने 300 विकेट झटके हैं. वहीं 30 टेस्ट मैचों में उन्होंने 101 विकेट झटके हैं. 67 टी-20 में उनके नाम 89 विकेट हैं.

बता दें कि इससे पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने 534 विकेट लेकर दुनिया के सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज है, जबकि चामिंडा वास ने 400 विकेट हासिल किए हैं. वहीं सनथ जयसूर्या ने अपने वनडे करियर में 323 विकेट हासिल किया है. उनके बाद श्रीलंका के यॉर्कर मास्टर लसिथ मलिंगा का नंबर आता है, जिन्होंने 300 विकेट हासिल कर लिए हैं. 300 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में भारत के दो गेंदबाज शामिल हैं.

300 या उससे ज्यादा विकेट लेने की फेहरिस्त में दो भारतीय खिलाड़ी भी हैं शामिल 

बता दें कि अनिल कुंबले ने 337 विकेट लिए हैं, जबकि जवागल श्रीनाथ ने 229 मैचों में 315 विकेट हासिल किए हैं. इसके साथ ही 300 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में एक समानता ये भी है कि अभी तक जिस गेंदबाज ने भी 300 विकेट लिए हैं, वह संयास ले चुके हैं. केवल मलिंगा ही एक ऐसे गेंदबाज है जो 300 विकेट लेने के बाद भी खेल रहे हैं. लसिथ मलिंगा ने भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए चौथे वनडे में अपना 300वां विकेट हासिल कर 300 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अंतिम पायदान पर बने हुए हैं.

मुथैया मुरलीधरन 

बता दें कि मुरलीधरन 534 विकेट लेकर नंबर वन पर बने हुए  हैं. इसके साथ ही 350 वनडे मैचों में सबसे ज्यादा 534 विकेट चटकाने वाले मुथैया मुरलीधरन सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 202 मैचों में 300 विकेट लिए हैं.

fallback

वसीम अकरम

पाकिस्तान के वसीम अकरम 502 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर है. एक जमाने में पाकिस्तान बॉलिंग अटैक के अगुआ रहे अकरम ने 356 वनडे मैचों में 502 विकेट झटके हैं. उन्होंने 208 मैचों में 300 विकेट लिए हैं. वह इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं.

वकार यूनिस 

पाकिस्तान के ही वकार यूनिस 416 विकेट लेकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं. 90 के दशक में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपनी खतरनाक स्विंग से पवेलियन भेजने वाले वकार यूनिस ने यूं तो 262 वनडे मैचों में 416 विकेट झटके हैं. सबसे तेज 300 विकेट लेने के मामले में वह दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने सिर्फ 186 मैचों में ही यह कारनामा कर दिया था. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज 44 वर्षीय वकार यूनिस के नाम वनडे के एक पारी में 7 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. 

fallback

चामिंडा वास 

श्रीलंका के चामिंडा वास 400 विकेट लेकर चौथे स्थान पर बने हुए हैं.  चामिंडा ने अपने क्रिकेट करियर में 322 वनडे मैच में 400 विकेट हासिल किए. श्रीलंका के खब्बू गेंदबाज चामिंडा वास ने 2001 में सिर्फ 19 रन देकर 8 विकेट लिए थे. आज तक उनके रिकॉर्ड की कोई बराबरी तक नहीं कर पाया. उन्होंने 8 दिसम्बर 2001 को श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए एक वनडे मैच में चामिंडा ने धारदार गेंदबाजी करते हुए अपने 8 ओवर्स में 19 रन देकर 8 विकेट झटके. चामिंडा के इस घातक गेंदबाजी के चलते जिम्बाब्वे टीम महज 38 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी.

शाहिद अफरीदी  

पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी 395 विकेट लेकर इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है. अफरीदी ने 398 वनडे मैच में 395 विकेट लिए हैं. बल्ले के साथ ही साथ गेंद से भी कमाल दिखाने वाले अफरीदी ने जुलाई 14, 2013 वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर्स में 12 रन देकर 7 विकेट झटके. अफरीदी के इस बेहतरीन गेंदबाजी के बदौलत पाकिस्तानी टीम ने मैच 126 रनों से जीता. 

शॉन पोलाक 

साउथ अफ्रीका के शॉन पोलाक ने 393 विकेट लिए है. पोलाक ने 217 मैचों में ये मुकाम हासिल किया है. 

fallback

ग्लेन मैकग्रा 

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा ने 381 विकेट हासिल किया है. ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने 250 वनडे मैचों में 381 विकेट झटके हैं, लेकिन सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में वह तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 200 वनडे मैचों में ही 300 विकेट ले लिए थे. मैकग्रा ने 7 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है.

ब्रेट ली 

ऑस्ट्रेलिया के ही ब्रेट ली ने 380 विकेट लिए हैं. दुनिया के सबसे खतरनाक और तेज गेंदबाजों में से एक ली सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 171 मैचों में ही 300 विकेट लेने का कीर्तिमान हासिल कर लिया था. ली ने अपने वनडे करियर में खेले 221 मैचों में 380 विकेट लिए हैं.

fallback

अनिल कुंबले 

भारत के अनिल कुंबले ने 337 विकेट हासिल किए हैं. अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट लेने के साथ टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले विश्व के इकलौते क्रिकेटर हैं. कुंबले ने अपना एकमात्र टेस्ट शतक इंग्लैंड के खिलाफ बनाया है. अनिल कुंबले ने 7 फरवरी 1999 को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में अकेले पूरी पाकिस्तानी टीम को पैवेलियन का रास्ता दिखाया और 10 विकेट लेकर परफेक्ट टेन का अनोखा रिकॉर्ड बनाया. ऐसा करने वाले अनिल कुंबले पहले भारतीय बॉलर बने जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की हो. कुंबले से पहले सिर्फ जिम लेकर ने ही एक पारी सभी 10 विकेट लेने का कारनामा किया था.

fallback

सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने 323 विकेट लिए हैं. उनके करियर में जो चीज सबसे शानदार थी, वो थी कि वो इकलौते ऐसे ओपनर थे, जिनके नाम वनडे में चार बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो. इसी बीच उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 29 रन देकर 6 विकेट था, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1993 में मोराटुवा में हासिल किया. 10 हजार रन तथा 300 विकेट का 'अनूठा डबल' बनाने वाले वह दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं.   

जवागल श्रीनाथ 

भारत के जवागल श्रीनाथ ने 315 विकेट लिया है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 236 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 315 विकेट लिए हैं. इनके अलावा कुंबले ने भी 219 मैच में 300 विकेट का आंकड़ा छुआ था, जबकि श्रीनाथ ने 217 मैचों में 300 विकेट का आंकड़ा छू लिया था. वनडे करियर की बात करें तो इन्होंने 229 वनडे में 315 विकेट अपने नाम किए. वह 300 विकेट का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं.  श्रीनाथ ने 67 टेस्ट में 236 विकेट भी झटके हैं. श्रीनाथ ने 2003 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मैच रैफरी के रूप में अपनी नई पारी की शुरुआत की थी.

fallback

डेनियल विटोरी

न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी 305 विकेट लेकर इस लिस्ट में दसवें स्थान पर है. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले पहले बाएं हाथ के गेंदबाद थे. श्रीलंका के पूर्व कप्तान  कुमार संगकारा का विकेट झटकने के साथ ही उन्होंने अपने 94वें टेस्ट में यह अनोखी उपलब्धि हासिल कर ली थी. 

Trending news