9,863 रन बनाने वाले स्टार क्रिकेटर ने फोड़ा फिक्सिंग बम, अब ICC लगाएगी बैन!
Advertisement
trendingNow11079009

9,863 रन बनाने वाले स्टार क्रिकेटर ने फोड़ा फिक्सिंग बम, अब ICC लगाएगी बैन!

9,863 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. इस खुलासे के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ब्रेंडन टेलर पर बड़ा बैन भी लगा सकती है.

Brendan Taylor

नई दिल्ली: जिम्बाब्वे के पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर ब्रेंडन टेलर ने फिक्सिंग का बम फोड़ते हुए वर्ल्ड क्रिकेट को हैरान कर दिया है. 9,863 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. इस खुलासे के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ब्रेंडन टेलर पर बड़ा बैन भी लगा सकती है.

स्टार क्रिकेटर ने फोड़ा फिक्सिंग बम

ब्रेंडन टेलर ने खुलासा किया कि एक भारतीय बिजनेसमैन ने कोकीन ड्रग्स लेते हुए उनका वीडियो बनाया और फिर उन्हें स्पॉट फिक्सिंग के लिए ब्लैकमेल करने लगा. ऐसा न करने पर उन्हें वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी जाती थी. ब्रेंडन टेलर के मुताबिक हालांकि उन्होंने कभी भी उस फिक्सर की बात नहीं मानी और सभी मैच पूरी ईमानदारी से खेले. ये मामला अक्टूबर 2019 का है, जब ब्रेंडन टेलर स्पॉन्सरशिप डील और जिम्बाब्वे में टी20 टूर्नामेंट के बारे में बातचीत करने के लिए भारत आए थे.

अब ICC लगाएगी बैन!

ब्रेंडन टेलर ने आरोप लगाया है कि साल 2019 में उन्हें कुछ भारतीय कारोबारियों ने बुलाकर जबरदस्ती पहले कोकीन का सेवन करने पर मजबूर किया और उसके बाद उन्हें स्पॉट फिक्सिंग करने के लिए ब्लैकमेल भी किया. जिसके चलते पिछले दो सालों से कोरोना के बीच वह अपने निजी जीवन में मानसिक, शारीरिक और सामाजिक तौर पर काफी परेशान चल रहे थे. 

साफ कुबूली फिक्सिंग की बात 

टेलर ने बताया कि अक्टूबर 2019 में एक भारतीय कारोबारी ने जिम्बाब्वे में T20 इवेंट कराने और उसके स्पॉन्सरशिप पर चर्चा करने के लिए मुझे भारत बुलाया और इस तरह उन्होंने भारत आने के लिए मुझे पैसे भी दिए. अचानक एक भारतीय कारोबारी की अचानक दिलदारी पर मुझे हैरानी भी हुई. लेकिन मैं क्या करता क्योंकि पिछले 6 महीन से जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड में तंगी चल रही थी और राजकोष एक तरह से खाली पड़ा था. मैंने सोचा शायद इससे सब बदल जाएगा.

कोकीन और ड्रग्स का सेवन किया 

टेलर ने कहा, 'जब मैं भारत पहुंचा तो 25 हजार अमेरीकी डॉलर (करीब 19 लाख रुपये) देने का वादा किया गया था. इसके बाद मुझे कल्ब में ले जाया गया और वहां पर हम सभी ड्रिंक के नशे में चूर थे. तभी एक भारतीय कारोबारी ने आने पास से खुलेआम कोकीन निकाली और उसका सेवन करने के लिए मुझसे कहा गया.'

टेलर ने कहा, 'मेरे मना करने पर भी वह नहीं माने और अगली सुबह जब मुझे होश आया तो एक वीडियो मुझे भेजा गया. जिसमें मैं कोकीन ले रहा था ओत धमकाया गया कि अगर मैंने जिम्बाब्वे जाकर मैच फिक्सिंग नहीं की तो वह मेरा करियर चौपट कर देंगे और इस वीडियो को वायरल कर देंगे. इस घटना के बाद मैं काफी परेशान हो गया था और घर वापस जाकर मानसिक रूप से बीमार हो गया था.'

Trending news