टूट जाएगा ब्रायन लारा का 'विराट' रिकॉर्ड! अपने ही देश का प्लेयर पड़ गया पीछे, दनादन मार रहा शतक
Advertisement
trendingNow12498671

टूट जाएगा ब्रायन लारा का 'विराट' रिकॉर्ड! अपने ही देश का प्लेयर पड़ गया पीछे, दनादन मार रहा शतक

West Indies vs England ODI: शाई होप ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में अपना 17वां वनडे शतक जड़ा. इस शतक की मदद से वेस्टइंडीज ने एक मजबूत स्कोर बनाया. होप के शतक के बावजूद वेस्टइंडीज को हार का साना करना पड़ा.

टूट जाएगा ब्रायन लारा का 'विराट' रिकॉर्ड! अपने ही देश का प्लेयर पड़ गया पीछे, दनादन मार रहा शतक

West Indies vs England ODI: शाई होप ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में अपना 17वां वनडे शतक जड़ा. इस शतक की मदद से वेस्टइंडीज ने एक मजबूत स्कोर बनाया. होप के शतक के बावजूद वेस्टइंडीज को हार का साना करना पड़ा. उनकी पारी को विस्फोटक इंग्लिश बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने बेकार कर दिया. वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 328 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड ने 47.3 ओवर में 5 विकेट पर 329 रन बनाकर मैच को जीत लिया. शाई होप ने 127 बॉल पर 117 रन बनाए. वहीं, लिविंगस्टोन ने 85 गेंद पर 124 रन बनाकर मैच को पलट दिया.

होप ने डेसमंड हेंस की कर ली बराबरी

शाई होप वनडे में शतक लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज बन गए. उन्होंने महान खिलाड़ी डेसमंड हेंस के शतकों की संख्या की बराबरी कर ली है और अब उनके आगे केवल ब्रायन लारा और क्रिस गेल हैं. होप ने सलामी बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी की और वेस्टइंडीज की पारी को संभाला.

कार्टी के साथ पारी को संभाला

होप ने केसी कार्टी के साथ 143 रनों की साझेदारी की और इंग्लैंड को दबाव में डाल दिया. कार्टी 71 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन होप ने शेरफेन रदरफोर्ड के साथ मिलकर इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ा दीं. रदरफोर्ड ने वनडे में लगातार चौथा अर्धशतक लगाया, जबकि होप ने अपना 17वां शतक पूरा किया और वेस्टइंडीज ने एक विशाल स्कोर बनाया. होप 47वें ओवर में 117 रन बनाकर आउट हुए. दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल इसी मैदान पर होप ने इंग्लैंड के खिलाफ 326 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक जड़ा था.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: क्रिकेट में फिर जागा बॉल टेम्परिंग का जिन्न, ईशान किशन पर लगे ये आरोप, ऑस्ट्रेलिया का आया जवाब

होप ने कर दी चौके-छक्कों की बारिश

होप के 117 रनों की पारी में आठ चौके और चार छक्के शामिल थे. 129 मैचों में होप ने 49.83 के औसत से 5,332 रन बनाए हैं. उनके नाम 17 शतक और 25 अर्धशतक हैं. कोई भी अन्य वेस्टइंडीज बल्लेबाज जिसने 1000 से अधिक रन बनाए हैं, उनसे ज्यादा औसत नहीं है. होप अब दो शतक लगाते ही ब्रायन लारा के बराबर पहुंच जाएंगे. होप के 17 और लारा के 19 शतक हैं. अगर वह 3 शतक जड़ते हैं तो लारा को पीछे छोड़ देंगे.

वनडे में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा शतक

क्रिस गेल- 25 शतक
ब्रायन लारा- 19 शतक
शाई होप- 17 शतक
डेसमंड हेन्स- 17 शतक

ये भी पढ़ें: ताबड़तोड़ ठोके 90 रन... शुभमन गिल का बड़ा खुलासा, जानिए किसे दिया अपनी घातक फॉर्म का क्रेडिट   

इंग्लैंड ने पलट दिया गेम

होप की मेहनत बेकार गई क्योंकि इंग्लैंड ने 15 गेंद शेष रहते लक्ष्य का पीछा कर लिया और पांच विकेट से जीत हासिल की. कप्तान लियाम लिविंगस्टोन ने 85 गेंदों में 124 रन (5 चौके, 9 छक्के) की तूफानी पारी खेली. फिलिप साल्ट (59), जैकब बेथेल (55) और सैम करन (52) ने भी अर्धशतक जड़े और मेहमान टीम ने सीरीज की बराबरी कर ली.

Trending news