भारत के राहुल द्रविड़ और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा टेस्ट क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में शुमार हैं. इन दिग्गजों में टेस्ट क्रिकेट में वो रिकॉर्ड्स सेट किए, जिन्हें तोड़ना कोई खेल नहीं. लेकिन अब 33 साल का एक बल्लेबाज इस मुहाने पर आ खड़ा हुआ है कि अगले कुछ घंटों में इन दोनों महान क्रिकेटर्स के रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकता है.
Trending Photos
ENG vs WI 2nd Test : भारत के राहुल द्रविड़ और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा टेस्ट क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में शुमार हैं. इन दिग्गजों में टेस्ट क्रिकेट में वो रिकॉर्ड्स सेट किए, जिन्हें तोड़ना कोई खेल नहीं. लेकिन अब 33 साल का एक बल्लेबाज इस मुहाने पर आ खड़ा हुआ है कि अगले कुछ घंटों में इन दोनों महान क्रिकेटर्स के रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकता है. दरअसल, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है. नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में यह मुकाबला खेला जा रहा है. इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट का बल्ला अगर इस मैच में चला तो वह द्रविड़ और लारा का एक महान टेस्ट रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे.
जो रूट के निशाने पर लारा का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज ने इस दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीता और बॉलिंग चुनी. इसका मतलब इंग्लैंड की टीम पहले बैटिंग कर रही है. जो रूट वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को सबसे ज्यादा टेस्ट रनों के मामले में पीछे छोड़ने के बेहद करीब हैं. हालांकि, उन्हें इसके लिए 150 रन चाहिए. इन रनों के साथ ही वह चंद्रपॉल (11867 रन) को भी पीछे छोड़ देंगे. ब्रायन लारा के नाम टेस्ट करियर में 11953 रन दर्ज हैं. इस मैच से पहले तक जो रूट के नाम 141 टेस्ट की 258 पारियों में 11804 रन दर्ज हैं.
द्रविड़ से इस मामले में निकल सकते हैं आगे
सिर्फ ब्रायन लारा ही नहीं रूट के पास भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ से भी आगे निकलने का मौका है. इसके लिए रूट को दोनों पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिलना जरूरी है और दोनों पारियों में अर्धशतक लगाना भी जरूरी है. दरअसल, रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा अर्धशतकों के मामले द्रविड़ से आगे निकल सकते हैं. टेस्ट में राहुल द्रविड़ ने 63 अर्धशतक जमाए हैं. वहीं, जो रूट के नाम टेस्ट में 62 अर्धशतक हैं. इस मैच की दोनों पारियों में फिफ्टी ठोकने के साथ ही उनके नाम टेस्ट में 64 अर्धशतक हो जाएंगे. दिग्गज एलन बॉर्डर को भी वह इस मामले में पीछे छोड़ देंगे जिनके नाम 63 अर्धशतक दर्ज हैं.
दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, शोएब बशीर.
वेस्टइंडीज : क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज़, कावेम हॉज, जेसन होल्डर, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, केविन सिंक्लेयर, शमर जोसेफ, जेडन सील्स.