स्मिथ को मैच से बाहर करने के फैसले में क्यों हुई थी देरी, CA मेडिकल हेड ने दी सफाई
topStories1hindi564334

स्मिथ को मैच से बाहर करने के फैसले में क्यों हुई थी देरी, CA मेडिकल हेड ने दी सफाई

एशेज के लॉर्ड्स टेस्ट में जोफ्रा आर्चर की बाउंसर गर्दन पर लगने से स्टीव स्मिथ अगले दिन मैच से बाहर हो गए थे. इस फैसले पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल प्रमुख ने सफाई दी है. 

स्मिथ को मैच से बाहर करने के फैसले में क्यों हुई थी देरी, CA मेडिकल हेड ने दी सफाई

लंदन: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) में स्टीव स्मिथ को जोफ्रा आर्चर की गेंद गर्दन पर लगने वाला मामला लंबा जाने वाला है. पहले तो स्मिथ के मामले में चोट गंभीर नहीं लगी जब वे जल्द ही मैदान में बैटिंग करने वापस आए, लेकिन बाद में वे टेस्ट के लिए बाहर हो गए और कन्कशन कारण क्रिकेट इतिहास में पहली बार उनकी जगह दूसरा खिलाड़ी खेला और अब उनके सीरीज से ही बाहर होने की अटकलें तेज हो गई हैं. अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल प्रमुख ने अपनी टीम के डॉक्टर के फैसलों को बचाव किया है. 


लाइव टीवी

Trending news