ऑस्ट्रेलिया में धूम मचाने के बाद पुजारा रणजी में भी कर रहे धमाल, जड़ा 49वां फर्स्ट क्लास शतक
Advertisement
trendingNow1493133

ऑस्ट्रेलिया में धूम मचाने के बाद पुजारा रणजी में भी कर रहे धमाल, जड़ा 49वां फर्स्ट क्लास शतक

रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में चेतेश्वर पुजारा के शतक के दम पर सौराष्ट्र फाइनल से 55 रन दूर है. 

(फोटो: Reuters)

बेंगलुरू: हाल में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की टेस्ट सीरीज में जीत के नायक रहे चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 108) के शतक और शेल्डन जैक्सन (नाबाद 90) के साथ चौथे विकेट के लिए उनकी 201 रन की नाबाद साझेदारी की बदौलत सौराष्ट्र की टीम कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्राफी के पांच दिवसीय सेमीफाइनल में जीत से महज 55 रन दूर है और उसके सात विकेट बाकी हैं. 

पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों में तीन सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी की मदद से सात पारियों में 521 रन बनाए थे. उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था. टीम इंडिया ने यह सीरीज 2-1 से जीती थी. यह भारत की ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट सीरीज जीत रही. पुजारा ने रणजी के इस मैच में जिम्मेदारी से खेलते हुए इस दौरान 49वां प्रथम श्रेणी शतक जड़ा. 

23 रन तीन विकेट खो दिए थे सौराष्ट्र ने
सौराष्ट्र ने जीत के लिए 279 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन स्टंप तक दूसरी पारी में तीन विकेट गंवाकर 224 रन बना लिए थे. दिलचस्प बात है कि इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र की टीम महज 23 रन पर तीन विकेट खो बैठी थी, जिसके बाद पुजारा और जैक्सन क्रीज पर उतरे. इन दोनों ने गजब की बल्लेबाजी की और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया है. 

fallback

जैक्सन अपने 16वें प्रथम श्रेणी सैकड़े से महज 10 रन दूर हैं. सौराष्ट्र की टीम को अब फाइनल में पहुंचने के लिए 55 रन की दरकार है. वह जीत के साथ ही पिछले सात वर्षों में तीसरे रणजी ट्राफी फाइनल में पहुंच जायेगी. पुजारा ने 216 गेंद का सामना करते हुए अपनी शतकीय पारी के दौरान 14 चौके जमा लिए हैं जबकि जैक्सन अभी तक 205 गेंद खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 13 बार गेंद सीमारेखा के पार कराई

पुजारा जैक्सन ने सौराष्ट्र को उबारा 
सौराष्ट्र ने पहला विकेट पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई (09) के रूप में गंवाया जो अभिमन्यु मिथुन की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद विनय कुमार ने विकेटकीपर बल्लेबाज स्नेल पटेल और विश्वराज जडेजा को पवेलियन भेजकर सौराष्ट्र को बड़े झटके दिया. ये दोनों एक भी रन नहीं बना सके. पुजारा और जैक्सन ने मिलकर टीम को इन शुरूआती झटकों से उबारा. सुबह कर्नाटक ने दूसरी पारी में आठ विकेट पर 237 रन से आगे खेलना शुरू किया और महज दो रन जोड़कर दो विकेट गंवा दिए. 

Trending news