IPL 2024: क्या अपने होमग्राउंड पर CSK को हरा पाएगी RCB? आईपीएल शेड्यूल आने के बाद क्रिस गेल का बड़ा दावा
Advertisement
trendingNow12173971

IPL 2024: क्या अपने होमग्राउंड पर CSK को हरा पाएगी RCB? आईपीएल शेड्यूल आने के बाद क्रिस गेल का बड़ा दावा

IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन का पूरा शेड्यूल 25 मार्च को जारी हो गया. बीसीसीआई ने इससे पहले 22 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक का कार्यक्रम पब्लिश किया था. टूर्नामेंट का फाइनल 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा.

IPL 2024: क्या अपने होमग्राउंड पर CSK को हरा पाएगी RCB? आईपीएल शेड्यूल आने के बाद क्रिस गेल का बड़ा दावा

RCB vs CSK IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन का पूरा शेड्यूल 25 मार्च को जारी हो गया. बीसीसीआई ने इससे पहले 22 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक का कार्यक्रम पब्लिश किया था. टूर्नामेंट का फाइनल 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. यह मैदान 2012 के बाद फाइनल मैच की मेजबानी करेगा. इससे पहले 2011 और 2012 में यहां दो बार खिताबी मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम चैंपियन बनी थी. चेन्नई को फाइनल के अलावा क्वालीफायर-2 की भी मेजबानी मिली है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालीफायर-1 और एलिमिनिटेर मैच खेले जाएंगे.

18 मई को होगा RCB vs CSK मैच

पूरा शेड्यूल जारी होते ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि आरसीबी की टीम अपने अंतिम घरेलू मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को हरा देगी. यह मुकाबला 18 मई को खेला जाएगा. यह आरसीबी का घरेलू मैदान पर सीजन का अंतिम मैच होगा. इस सीजन के पहले मैच में आरसीबी की टीम चेन्नई के होमग्राउंड पर हार गई थी.

ये भी पढ़ें: IPL Schedule: किस स्टेडियम में होगा फाइनल...कब होंगे नॉकआउट मुकाबले? देखें पूरा शेड्यूल

गेल को आरसीबी पर भरोसा

गेल को भरोसा है कि आरसीबी इस बार होमग्राउंड में सीएसके के खिलाफ जीतेगी, भले ही उस समय परिस्थितियां कैसी भी हों। आईपीएल के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर जियो सिनेमा पर गेल ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि बेंगलुरु फ्रेंचाइजी अब सीएसके से हारेगी. आरसीबी की टीम 2009, 2011 और 2016 में फाइनल तक पहुंची थी. हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, चेन्नई की टीम 5 बार खिताब जीती है.

ये भी पढ़ें: Holi 2024: IPL टीमों पर चढ़ा होली का खुमार, छा गए पंत-श्रेयस अय्यर और गौतम गंभीर, रोहित शर्मा का वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें: IPL 2024: 'ये सब बंद करो...', हार्दिक पांड्या के बारे में पूछा गया सवाल तो भड़के पोलार्ड, कप्तान का किया बचाव

गेल का दावा

गेल ने कहा, ''दोनों टीमों के बीच मुकाबला हमेशा आईपीएल के सबसे बड़े मैचों में एक होता है. मुझे पता है कि यह आरसीबी का आईपीएल 2024 सीजन का आखिरी होम मैच होगा. हम बहुत आगे के बारे में नहीं सोचना चाहते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि सीएसके घरेलू मैदान पर आरसीबी को हरा पाएगी. मैं 18 मई को आरसीबी को जीतते हुए देख रहा हूं.''

Trending news