क्रिकेट फैंस को लगा बड़ा झटका, विस्फोटक बल्लेबाज ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, T20I में ठोक चुका 3 शतक
Advertisement
trendingNow12241815

क्रिकेट फैंस को लगा बड़ा झटका, विस्फोटक बल्लेबाज ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, T20I में ठोक चुका 3 शतक

Colin Munro Retirement: न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने अपने फैंस को तगड़ा झटका दे दिया है. 37 साल की उम्र में इस खतरनाक बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक ठोकने वाले इस खूंखार बल्लेबाज ने तत्काल प्रभाव से इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

क्रिकेट फैंस को लगा बड़ा झटका, विस्फोटक बल्लेबाज ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, T20I में ठोक चुका 3 शतक

Colin Munro: न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने अपने फैंस को तगड़ा झटका दे दिया है. 37 साल की उम्र में इस खतरनाक बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक ठोकने वाले इस खूंखार बल्लेबाज ने तत्काल प्रभाव से इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. कोलिन मुनरो ने पिछले 4 साल से न्यूजीलैंड के लिए एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला था. लंबे समय तक टीम से बाहर रखे जाने के बाद आखिरकार इस बल्लेबाज ने अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला कर लिया है. कोलिन मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2 फरवरी 2020 को भारत के खिलाफ बे-ओवल में खेला था. कोलिन मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिए 1 टेस्ट, 57 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 

विस्फोटक बल्लेबाज ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

कोलिन मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिए 57 वनडे मैचों में 24.92 की औसत से 1271 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 87 रन रहा. वनडे में कोलिन मुनरो के नाम 7 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 10 रन देकर 2 विकेट रहा है. कोलिन मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिए 65 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 31.35 की औसत से 1724 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 109 रन रहा. टी20 इंटरनेशनल में कोलिन मुनरो के नाम 4 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 12 रन देकर 1 विकेट रहा है. कोलिन मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिए 1 टेस्ट मैच में 15 रन बनाए हैं. 1 टेस्ट मैच में कोलिन मुनरो के नाम 2 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 40 रन देकर 2 विकेट रहा है.

2014 और 2016 टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा

कोलिन मुनरो टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के एकमात्र बल्लेबाज हैं. कोलिन मुनरो 2014 और 2016 टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा थे. कोलिन मुनरो 2019 वर्ल्ड कप में उपविजेता रहने वाली न्यूजीलैंड टीम का भी हिस्सा थे. कोलिन मुनरो IPL में भी खेल चुके हैं. कोलिन मुनरो ने 13 आईपीएल मैचों में 14.75 की औसत से 177 रन बनाए थे. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 40 रन रहा. कोलिन मुनरो IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं. 37 वर्षीय कोलिन मुनरो ने कहा, 'ब्लैककैप्स के लिए खेलना मेरे करियर में हमेशा सबसे बड़ी उपलब्धि रही है. मुझे न्यूजीलैंड की जर्सी को पहनने से ज्यादा गर्व कभी महसूस नहीं हुआ. यह कुछ ऐसा है जिस पर मुझे हमेशा गर्व रहेगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ब्लैककैप्स टीम की घोषणा के साथ अब उस अध्याय को आधिकारिक तौर पर बंद करने का सही समय है.'

Trending news