पीएम मोदी को मिली क्रिकेट जगत से जन्मदिन की शुभकामनाएं, इन प्लेयर्स ने दी बधाई
Advertisement
trendingNow1574556

पीएम मोदी को मिली क्रिकेट जगत से जन्मदिन की शुभकामनाएं, इन प्लेयर्स ने दी बधाई

सचिन तेंदलुकर सहित क्रिकेट जगत की कई हस्तियों ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर ट्विटर से बधाई संदेश भेजे हैं. 

 पीएम मोदी ने योग की मदद से खुद को फिट बनाए रखा है. (फोटो: ANI)

नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को उनके 69वें जन्मदिन पर दुनिया भर से बधाई संदेश मिल रहे हैं वहीं देश के कोने कोने से  राजनेताओं सहित उन्हें जन्मदिन की बधाइयां मिल रही हैं. इस मामले में खेल जगत भी पीछे नहीं हैं. इस सूची में सचिन तेंदलुकर, विराट कोहली, गौतम गंभीर सहित कई खिलाड़ियों ने पीएम को ट्विटर पर बधाई संदेश भेजा है. पीएम मोदी देश में खेलों के प्रोत्साहन में विशेष रुचि लेते रहे हैं.

पीएम के जन्मदिन पर जहां देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, बीजेपी इसे सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. वहीं इस समय टीम इंडिया मोहाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच की तैयारियां कर रही है. 69 की उम्र में भी उनकी सेहत देश के सभी लोगों के लिए प्रेरणादायक हैं. पीएम खुद को योग से फिट बनाए रखा है और वे योग को खास तौर पर बढ़ावा और उसका प्रचार प्रसार भी करने से नहीं चूकते. क्रिकेट जगत भी पीएम के इस नजरिए का मुरीद है. 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई, अपने संदेश मे दी यह दुआ

क्या कहा सचिन ने 
सचिन तेंदलुकर ने पीएम को बधाई देते हुए कहा, हैप्पी बर्थडे माननीय पीएम नरेंद्रमोदी जी. आपाक स्वस्थ और स्वच्छ भारत का विजन सभी के लिए प्रेरणादायी है. ईश्वर आपको जीवन में हमेशा स्वस्थ रखे. 

पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने पीएम को देश का सम्मान बताया.

क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी पीएम मोदी को बधाई देते हुए प्रार्थना की कि वे देश को प्रेरित करते रहें. 

शिखर धवन ने पीएम को बधाई देते हुए देश को महान बनाने के लिए उनके योगदान पर धन्यवाद दिया. 

हार्दिक पांड्या भी पीएम को बर्थडे विश करने वालों में शामिल रहे. 

पीएम सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और यहां उनकी फैन फॉलिइंग भी बहुत ज्यादा है. उनके  ट्विटर पर 5 करोड़, फेसबुक पर करीब 4.5 करोड़ और इंस्टाग्राम पर 2.83 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर हैं. 

Trending news