Cricket Match Tickets: फ्री में मिल रहे हैं क्रिकेट मैच के टिकट! वजह जानकर फैंस की आंखों से बहने लगेंगे आंसू
Tickets of Cricket Match: क्रिकेट मैच के टिकट फ्री बराबर. शायद कोई क्रिकेट फैन होगा जो इस मौके को छोड़ना चाहेगा लेकिन इतने सस्ते में किसी मुकाबले के टिकट मिलना ताज्जुब की बात तो है. इसकी वजह जब आपको पता चलेगी तो शायद खुशी से ज्यादा निराशा होगी.
Trending Photos

Cricket Match Tickets in Pakistan: क्रिकेट मैच देखने के लिए भारत और पाकिस्तान में फैंस का क्रेज किसी से छिपा नहीं है. फिर अगर मुकाबला टी20 फॉर्मेट का हो तो इनके टिकट भी हाथों-हाथ बिक जाते हैं. टिकट की कीमत भी काफी होती है लेकिन क्रिकेट फैंस जुनून के आगे कहां पैसे देखते हैं. हालांकि अगर क्रिकेट मैच के टिकट फ्री बराबर मिल जाए तो फिर बात ही क्या. ऐसा हो रहा है भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में, जहां महज 20 रुपये (पाकिस्तानी) में क्रिकेट मैच के टिकट उपलब्ध कराए जा रहे हैं.