T20 Score World Record : टी20 मैच में 501 रन... यह असंभव सा वर्ल्ड रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एक घरेलू टूर्नामेंट में बना है. मैच में 19 साल के ओपनर डेवाल्ड ब्रेविस ने धमाल मचाया. इस मुकाबले में कुल 36 छक्के लगे.
Trending Photos
501 Runs in T20 Match: किसी टी20 क्रिकेट मैच में 501 रन... सुनकर हैरानी तो हुई होगी. कुछ को तो असंभव भी लगा होगा लेकिन ऐसा हुआ है. सीएसए टी20 चैलेंज के मुकाबले में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बना. संभव हुआ तो आईपीएल में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करने वाले 19 साल के डेवाल्ड ब्रेविस की बदौलत. ब्रेविस ने ओपनिंग करते हुए अकेले दम पर ही अपनी टीम का स्कोर 270 के पार पहुंचा दिया. फिर दूसरी टीम ने भी 230 रन बना डाले.
टी20 का विश्व रिकॉर्ड
पोटचेफस्ट्रूम में खेले गए सीएसए टी20 चैलेंज के एक मुकाबले 31 अक्टूबर की रात को यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बना. दक्षिण अफ्रीका के इस घरेलू टी20 टूर्नामेंट में टाइटंस और नाइट्स आमने-सामने थे. टाइटंस ने जहां निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 271 रन बनाए तो वहीं, नाइट्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट पर 230 रन बना दिए. इस तरह मुकाबले में कुल 501 रन बने जो इस फॉर्मेट के किसी मैच का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
ब्रेविस ने मचाया धमाल
बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर टाइटंस ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 271 रन बनाए. ओपनर डेवाल्ड ब्रेविस ने इस मैच में 57 गेंदों का सामना किया और 162 रन ठोके. उनका स्ट्राइक रेट 284 से भी ज्यादा का रहा. ब्रेविस ने अपनी पारी में 13 चौके और इतने ही छक्के जड़े. उनके अलावा जिवेशन पिल्लई ने 45 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाए. ब्रेविस और जिवेशन ने 179 रन की ओपनिंग साझेदारी की जो 14.2 ओवर में ही बन गए. 19 साल के ब्रेविस आईपीएल की 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं.
मैच में लगे 36 छक्के
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट्स ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 230 रन बनाए. इससे उसे 41 रन से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले 2016-17 में सुपर स्मैश में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स और ओटागो के बीच टी20 मैच में पिछला उच्चतम स्कोर 497 रन था. पोटचेफस्ट्रूम में दोनों टीम ने मिलकर 36 छक्के भी लगाए तो एक टी20 मैच में तीसरे सबसे अधिक छक्के हैं.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर